Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी का जन्म गुजरात को पोरबंदर मं 2 अक्टूबर 1869 में हुआ था, बापू ने हमेशा सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश की आजादी दिलाई थी. इस दौरान महात्मा गांधी ने देश में कई जनांदोलन चलाएं. जिसमें मुख्य रूप से खिलाफत, असहयोग, सविनय अवज्ञा और अंग्रजों भारत छोड़ो आंदोलन चलाकर देश के लोगों को साम्राज्यवादी ताकतों के सामने खड़ा कर दिया. इन्हीं महानता को देखते हुए महात्मा गांधी को सबसे पहले राष्ट्रपिता की उपाधि सुभाष चंद्र बोस ने दी थी. उन्होंने 4 जून 1944 को को सिंगापुर रेडियो से एक संदेश में महात्मा को राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया था.