PM Kisan Samman Nidhi Yojna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 15वीं किस्त जारी कर दी गई है. पीएम मोदी ने झारखंड में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में 8 करोड़ किसानों के खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी है.
जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने डायरेक्ट बेनिफिट के माध्यम से किसानों के खातों में 2000 रुपये की रकम पहुंचाई. जब से इस योजना की शुरूआत हुई है तब से लेकर अब तक किसानों के खातों में 2.80 लाख करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी गई है. साल 2019 में केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरूआत की थी और ऐलान किया था कि 500 रुपये प्रति महीने के हिसाब से किसानों के अकाउंट में 6000 रुपये साल में ट्रांसफर किए जाएंगे.
बता दें कि बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम मोदी ने जनजातीय समुदाय के लिए 24000 करोड़ रुपये की लागत से एक नई योजना को भी लॉन्च किया है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने खूंटी में लगाए आदिवासियों द्वारा स्टॉल का जायजा लिया और साझी संस्कृति से रूबरू भी हुए. साथ ही लोकल फॉर वोकल वाली योजना को समर्थन भी दिया.