PM Kisan Yojna: पीएम किसान योजना के तहत 15वीं किस्त जारी, 8 करोड़ फार्मर के खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 15वीं किस्त जारी कर दी गई है.

calender

PM Kisan Samman Nidhi Yojna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 15वीं किस्त जारी कर दी गई है. पीएम मोदी ने झारखंड में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में 8 करोड़ किसानों के खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी है. 

2000 रुपये किसानों के खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर हुए 

जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने डायरेक्ट बेनिफिट के माध्यम से किसानों के खातों में 2000 रुपये की रकम पहुंचाई. जब से इस योजना की शुरूआत हुई है तब से लेकर अब तक किसानों के खातों में 2.80 लाख करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी गई है. साल 2019 में केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरूआत की थी और ऐलान किया था कि 500 रुपये प्रति महीने के हिसाब से किसानों के अकाउंट में 6000 रुपये साल में ट्रांसफर किए जाएंगे. 

24 हजार करोड़ की लागत से नई योजना की पीएम ने शुरूआत की

बता दें कि बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम मोदी ने जनजातीय समुदाय के लिए 24000 करोड़ रुपये की लागत से एक नई योजना को भी लॉन्च किया है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने खूंटी में लगाए आदिवासियों द्वारा स्टॉल का जायजा लिया और साझी संस्कृति से रूबरू भी हुए. साथ ही लोकल फॉर वोकल वाली योजना को समर्थन भी दिया.  First Updated : Wednesday, 15 November 2023

Topics :