16 जनवरी का दिन, कल्पना चावला के नाम... दूसरी और अंतिम अंतरिक्ष यात्रा की भरी उड़ान

16 जनवरी, भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की दूसरी और अंतिम अंतरिक्ष उड़ान का ऐतिहासिक दिन है. इस दिन उन्होंने 2003 में स्पेस शटल कोलंबिया से उड़ान भरी. इस दिन शिवाजी के पुत्र संभाजी का राज्याभिषेक और बांग्ला उपन्यासकार शरत चंद्र चट्टोपाध्याय का निधन जैसे अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं भी दर्ज हैं.

calender

भारत के इतिहास में 16 जनवरी की तारीख देश की एक बेटी की उल्लेखनीय उपलब्धि की साक्षी है, जिसने अमेरिका जाकर अंतरिक्ष यात्री बनने के अपने सपने को पूरा किया. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने उन्हें दो बार अंतरिक्ष यात्रा के लिए चुना. हम कल्पना चावला की बात कर रहे हैं, जिन्होंने 16 जनवरी 2003 को स्पेस शटल कोलंबिया से अंतरिक्ष में दूसरी बार उड़ान भरी. हालांकि उनकी यह उड़ान अंतिम साबित हुई, क्योंकि 16 दिन के अंतरिक्ष मिशन के बाद पृथ्वी पर लौटते हुए एक फरवरी को उनका यान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और चालक दल के अन्य छह सदस्यों के साथ उनकी मौत हो गई. 

देश-दुनिया के इतिहास में 16 जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

1556 : फिलिप द्वितीय स्पेन के सम्राट बने
1581 – ब्रिटिश संसद ने रोमन कैथोलिक मत को ग़ैर क़ानूनी घोषित किया
1681 : शिवाजी के पुत्र संभाजी का रायगढ़ के किले में राज्याभिषेक
1901 : महान विद्वान महादेव गोविंद रानाडे का निधन
1938 : बांग्ला के प्रख्यात उपन्यासकार शरत चंद्र चट्टोपाध्याय का निधन
1943 : इंडोनेशिया के अंबोन द्वीप पर अमेरिकी वायुसेना का पहला हवाई हमला
1969 : सोवियत अंतरिक्ष यानों ‘सोयुज 4’ और ‘सोयुज 5’ के बीच पहली बार अंतरिक्ष में सदस्यों का आदान-प्रदान हुआ
1991 : ‘पहला खाड़ी युद्ध’ (अमेरिका की इराक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई) शुरू
1992 : भारत एवं ब्रिटेन के बीच प्रत्यर्पण संधि
1996 : हब्बल अंतरिक्ष दूरबीन के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 100 से अधिक नयी आकाशगंगा को खोज निकालने का दावा किया
1989 : सोवियत संघ ने मंगल ग्रह के लिए दो साल के मानव अभियान की अपनी योजना की घोषणा की
2003 : भारतीय मूल की कल्पना चावला दूसरी अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना
2006 : समाजवादी नेता मिशेल बैशलेट चिली की राष्ट्रपति चुनी गईं। वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं

इस खबर को भाषा की सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है. JBT ने इसे संपादित नहीं किया है. First Updated : Thursday, 16 January 2025