Mizoram: मिजोरम में 23 अगस्त को दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 17 मजदूरों की मौत हो गई. जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त रेलवे पुल पर काम चल रहा था. वहां काम कर रहे लोगों की ही हादसे में मौत हो गई. अभी भी पुल पर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, राहत बचाव का काम जारी है.
हादसा जहां पर हुआ है वो आइजोल से करीब 21 किलोमीटर दूरी पर है. जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह 10 बजे के करीब हुआ. उस समय सभी मजदूर पुल का काम कर रहे थे. कुरुंग नदी पर बैराबी को सैरांग से जोड़ने वाला रेलवे पुल बनाया जा रहा था.
हादसे की जानकारी मिजोरस के मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने दी. उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके बताया कि ''आइजोल के निकट सायरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज आज ढह गया. हादसे में करीब 17 श्रमिकों की मृत्यु हो गई है. बचाव कार्य जारी है.''
पीएम ने किया मुआवज़े का ऐलान
पुल पर हुए हादसे में कई मज़दूरों के फंसे होने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक, जब हादसा हुआ तब लगभग 40 मज़दूर पुल पर मौजूद थे. अभी पुलिस अधिकारी ने 17 लोगों के मरने की पुष्टि की है. अधिकारी ने बताया कि ''मलबे से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं. कई अन्य अभी भी लापता हैं.'' इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया.
इसके साथ ही पीएम ने एक्स में लिखा कि ''मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं, उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने, अपने प्रियजनों को खोया है. घायल शीघ्र स्वस्थ हों. बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है. इसके साथ ही पीएम ने मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि के रूप में दो लाख रुपये देने का ऐलान किया साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. First Updated : Wednesday, 23 August 2023