18 August,Zero Shadow Day: भारत में इस दिन परछाई छोड़ देगी आपका साथ, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?

Zero Shadow Day: जीरो शैडो डे की अवधि विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग होती है पाकिस्तान के कराची में यह तीन मिनट तक होता है, जबकि ठिम्फू, दिल्ली और कोलकाता जैसे भारतीय शहरों में...

Zero Shadow Day: 18 अगस्त एक ऐसा दिन है जब भारत में किसी भी चीज़ की परछाई नहीं दिखेगी. इस बात पर अधिकतक लोग यकीन नहीं कर पाएंगे. 'जीरो शैडो डे' एक ऐसा दिन होता है जब किसी स्थान पर सूर्य की किरणों के कारण किसी वस्तु या व्यक्ति का साया बनता है. यह दिन वस्तुओं की परछाईयों को शून्य या न्यूनतम बनाने के कारण 'जीरो शैडो डे' नाम से पुकारा जाता है. इस दिन सूर्य स्थानीय समय में उच्च उदय और अस्त होता है.

जीरो शैडो डे दुनिया के विभिन्न स्थानों पर साल भर में कुछ योग्य समय में होता है. इस दिन के आधार पर हम बता सकते हैं कि किसी स्थान पर सूर्य की किरण ध्रुवीयकारी रेखा (Tropic of Cancer) या कप्रीकॉर्न रेखा (Tropic of Capricorn) से कितने दूर है. यदि वस्तु का सर्वनाश होता है तब वह दिन जीरो शैडो डे होता है.

18 August Zero Shadow Day
18 August Zero Shadow Day

जीरो शैडो डे की अवधि विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग होती है. उदाहरण के लिए बताए तो - पाकिस्तान के कराची में यह तीन मिनट तक होता है, जबकि ठिम्फू, दिल्ली और कोलकाता जैसे भारतीय शहरों में यह करीबन 30 सेकंड तक होता है.

जीरो शैडो डे किसी भी स्थान पर एक महीने में दो बार होता है.पहली बार कराची में जून के आस-पास और दूसरी बार जनवरी के आस-पास होता है. इसे विज्ञानिक समुदाय में महत्वपूर्ण रूप से मान्यता प्राप्त है और यह विज्ञान, ज्योतिष और नैतिकता के आधार के रूप में भी महत्वपूर्ण है. इस वर्ष जीरो शैडो डे 18 अगस्त 2023 को होगा.

calender
17 August 2023, 03:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो