Odisha Rain: ओडिशा में बारिश से 2 लोगों की मौत, कई इलाके हुए तबाह, सड़कें हुईं जलमग्न

Odisha Rain Update: ओडिशा में गुरुवार को भारी बारिश के कारण 2 लोगों की मौत हो गई. 150 से ज़्यादा घर टूट हुए साथ ही कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • भारी बारिश के चलते दो लोगों की मौत

Odisha Rain Update: देश भर में बारिश से कई जगह पर तबाही का मंज़र है. गुरुवार को ओडिशा में बारिश तबाही बनकर बरसी, बारिश की वजह से  दीवार गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 150 से ज़्यादा टूट गए हैं, कई सड़के तालाब बन चुकी हैं. जिसकी वजह से कई जगहों का राब्ता टूट गया है. 

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय ने कहा कि कोरापुट, मलकानगिरी, कंधमाल, नबरंगपुर और कालाहांडी में बारिश से 11,000 से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, बारिश ने बलांगीर, गंजाम, गजपति और रायगड़ा में कहर बरपाया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार सुबह 8.30 बजे से नौ घंटे के वक्त बलांगीर में 108 मिमी बारिश हुई, इसके बाद सोनपुर में 73.4 मिमी, टिटलागढ़ में 55.4, केंदुझर में 46.8 मिमी और ढेंकानाल 44 मिमी बारिश दर्ज की गई.

अगले दो दिनों में होगी बारिश

शुक्रवार को ओडिशा के 21 जिलों में बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों में ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बारिश होने की उम्मीद है. इससे कई इलाके प्रभावित हो सकते हैं. गुरुवार को हुई बारिश में दो लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही विभाग ने पहले ही चेतीवनी जारी की है. 

IMD ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बारिश की वजह से कोरापुट में 40, मलकानगिरी में 14, कंधमाल में 63 और कालाहांडी जिलों में 31 घर टूट गए. बलांगीर जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का ऐलान किया गया है. 

लांगीर और रायगड़ा हुई बारिश 

दक्षिण-पश्चिम मानसून भी ओडिशा में एक्टिव हो रहा है, जिससे पिछले 24 घंटों में बलांगीर और रायगड़ा जिले में तेज बारिश देखने को मिली. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 'अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की वजह से नदियों के जल स्तर बढ़ गया है जिसकी वजह से आंतरिक इलाकों में अचानक बाढ़ आ सकती है.'

calender
15 September 2023, 05:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो