200 गोलियां चलीं... जब आतंकियों ने IAF के काफिले पर किया हमला, 1 जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के पुंछ में शनिवार को एयरफोर्स जवानों पर आतंकियों ने घातक हमले किए जिसमें से एक जवान शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि शहीद हुए जवान अपने बेटे के बर्थडे के मौके पर घर आने वाले थे.
शनिवार शाम को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सनाई टॉप इलाके में आतंकवादियों द्वारा भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के काफिले पर हमला किया गया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादियों ने सड़क के ऊपर पहाड़ियों से सेना के काफिले पर गोलीबारी की. इसके बाद उन्होंने काफिले पर चारों ओर से गोलीबारी जारी रखी.
कथित तौर पर आतंकवादियों ने 15 मिनट के भीतर वाहन पर लगभग 200 गोलियां चलाई. हालांकि, भारतीय वायुसेना के जवानों ने भी समय पर जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद आतंकवादी पास के जंगलों में भाग गए.
पुछ में आतंकियों ने IAF के काफिले पर किया हमला
अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर शनिवार को हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा संदेह है कि इसमें शामिल लोग क्षेत्र की स्थलाकृति से अच्छी तरह वाकिफ हैं. यह भी संदेह है कि वे पिछले साल से सुरक्षाबलों पर हुए पिछले हमलों में शामिल भी हो सकते हैं.
मुठभेड़ में IAF के 1 जवान शहीद
हमले के तुरंत बाद सभी घायल सैनिकों को बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए उधमपुर कमांड अस्पताल ले जाया गया. भारतीय वायु सेना के पांच कर्मियों में से एक की जान चली गई जिनकी पहचान कॉर्पोरल विक्की पहाड़े के रूप में हुई है. 33 वर्षीय सैनिक मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले थे और नोनिया-करबल गांव के निवासी थे. देश के लिए कुर्बान होने वाले विक्की इसी साल 18 अप्रैल को यूनिट में शामिल हुए थे.
आईएएफ ने शहीद विक्की पहाड़े के जज्बे को किया सलाम
आईएएफ ने अपने एक्स पर लिखा, “सीएएस एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय वायु सेना के सभी कर्मी बहादुर कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को सलाम करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में पुंछ सेक्टर में सर्वोच्च बलिदान दिया, शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं.