2000 Notes: आज के बाद बैंक नहीं लेंगे 2000 रुपये के नोट, चूक गए तो फिर क्या होगा?

2000 Rupee Note: भारतीय रिजर्व बैंक ने इसी साल 19 मई को दो हजार रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का फैसला किया था. 30 सितंबर तक बैंक में इस नोट को जमा करने की तारीख रखी थी, लेकिन बाद में आरबीआई ने इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया था.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

2000 Rupee Note News: अगर अभी भी आपके पास 2000 रुपये के नोट है तो आज यानी 7 अक्टूबर को उन्हें बैंक में जमा करने या बदलने का आखिरी मौका है. 7 अक्टूबर तक आप बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदल सकते हैं. हालांकि, इसके बाद भी 2000 के नोट बदले जा सकेंगे. लेकिन आज के बाद उन्हें सिर्फ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 19 कार्यालयों में जमा कर सकेंगे. शुक्रवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि चलन से वापस लिए गए 2,000 रुपये के 3.43 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब तक बैंकों में वापस लौट चुके हैं.

13 फीसदी नोट अभी भी वापस नहीं आए

मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करने के बाद आरबीआई गवर्नर ने कहा कि चलन से वापस लिए गए 2,000 रुपये के 87 फीसदी नोट बैंकों में वापस आए हैं. शुक्रवार को प्रेस कॉनफ्रेंस में शक्तिकांत दास ने कहा कि 19 मई, 2023 तक 2,000 रुपये के 3 लाख 56 हजार करोड़ रुपये के नोट चलन में मौजूद थे. इनमें से अभी भी 12,000 करोड़ रुपये के नोट वापस नहीं आए है.

आज चूके तो आरबीआई कार्यालय में बदले जा सकेंगे नोट 

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि समय सीमा बढ़ाने के बाद भी ये नोट भारतीय रिजर्व बैंक के 19 कार्यालयों में बदले जा सकेंगे. नवंबर 2016 की नोटबंदी के बाद आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट जारी किए थे. इसके बाद आरबीआई ने इसी साल 19 मई को 2,000 रुपये के नोट चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. साथ ही इन नोट को बैंक में जमा करने या बदलने के लिए 30 सितंबर तक की समय सीमा रखी थी, लेकिन बाद आरबीआई ने इसे साल अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया था. 

आज नहीं बदले तो फिर कहां बदल सकेंगे दो हजार के नोट 

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, 'सात अक्टूबर के बाद आप 2,000 रुपये के नोट को भारतीय रिजर्व बैंक के इश्यू कार्यालयों में ही जमा कर सकेंगे या इसके बदले दूसरे मान्य नोट ले सकेंगे. ये कार्यालय लगभग सभी राज्यों की राजधानियों में स्थित हैं.' 

calender
07 October 2023, 06:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो