Himachal News: हिमाचल में कुदरत का कहर, बाढ़, भूस्खलन से अब तक 201 लोगों की मौत

Himachal News: हिमाचल में भारी बारिश से कई जगह पर भूस्खलन हुआ, जिसकी वजह से यातायात रोका गया. शिमला समेत कई इलाके प्रभावित हो रहे.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • 74968 मकानों को नुकसान हुआ है
  • 260 दुकानों के साथ 2409 गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है

Himachal News:  भारी बारिश, लैंडस्लाइड, बाढ़ से हिमाचल में हर तरफ तबाही का मंज़र है. लगभग 379 सड़कें बंद कर दी गई हैं, जिनको खोलने की कोशिशें जारी हैं. शिमला के साथ साथ कई इलाकों में भारी बारिश से और लैंडस्लाइड से यातायात प्रभावित हुआ है. इससे 74968 घर, 260 दुकानें और 2409 गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है.

अनुमान है कि हिमाचल में बाढ़, लैंडस्लाइड और बादल फटने से अब तक 6675.60 करोड़ का नुकसान हो चुका है. इसके साथ ही अभी तक 201 लोगों की अलग अगल कारणों से मौत हो हुई है. मानसून में 869 घर पूरी तरह से गिर चुके हैं.

वहीं 74968 घरों को नुकसान पहुंचा, इसके साथ 260 दुकानें, 2409 गौशालाएं भी प्रभावित हुई हैं. शिमला समेत कई इलाकों में भारी बारिश के से कई जगह पर लैंडस्लाइड के मामले सामने आए. जिसके चलते सड़कें बंद की गई हैं. 

जारी किया गया येलो अलर्ट 

हर तरफ पानी और लैंडस्लाइड की वजह से सड़कें बंद की गई जिसके चलते दूसरे रास्ते से लोग अपने सामान को निकाल रहे हैं. जिससे कई जगहों पर परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 12 जिलों में आंधी और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जिसकी वजह से यातायात और दूसरी सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

calender
06 August 2023, 06:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो