एक हफ्ते में 20वीं धमकी, अब विस्तारा की फ्लाइट को करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Threat to bomb Vistara flight: एक हफ्ते के भीतर भारतीय एयरलाइनों को 20वीं बम होने की धमकी मिली है. अब फ्रैंकफर्ट से मुंबई आ रही विस्तारा की उड़ान (यूके 28) को बम की धमकी मिली, जिसके चलते पायलट को मुंबई हवाई अड्डे पर गुरुवार सुबह इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. उड़ान के दौरान विमान पाकिस्तान के ऊपर था, जब सुबह करीब 6 बजे (भारतीय समयानुसार) कोड 7700 के जरिए से सामान्य इमरजेंसी घोषित की गई. विमान सुबह 7:40 बजे मुंबई में सुरक्षित उतर गया है.

Amit Kumar
Amit Kumar

Threat to bomb Vistara flight: फ्रैंकफर्ट से मुंबई आ रही विस्तारा की उड़ान (यूके 28) को बम की धमकी मिली, जिसके चलते पायलट को मुंबई हवाई अड्डे पर गुरुवार सुबह इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. उड़ान के दौरान विमान पाकिस्तान के ऊपर था, जब सुबह करीब 6 बजे (भारतीय समयानुसार) कोड 7700 के जरिए से सामान्य इमरजेंसी घोषित की गई. विमान सुबह 7:40 बजे मुंबई में सुरक्षित उतर गया है.  यह एक हफ्ते के भीतर भारतीय एयरलाइनों को मिली 20वीं बम धमकी थी. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  इससे पहले सोमवार को तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम की धमकी मिली थी, मंगलवार को 10 और बुधवार को कम से कम 6 धमकियों की सूचना मिली. सभी धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से आईं और बाद में झूठी साबित हुईं. इन धमकियों से प्रमुख भारतीय एयरलाइन्स और क्षेत्रीय एयरलाइन्स दोनों प्रभावित हुईं हैं. 

विस्तारा का बयान

विस्तारा एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि फ्लाइट यूके 028 को सोशल मीडिया पर धमकी मिली थी, और प्रोटोकॉल के तहत तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया. विमान को मुंबई हवाई अड्डे पर अलग स्थान पर ले जाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. एयरलाइन्स ने कहा कि वह सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर सभी जरूरी जांच कर रही है. 

अन्य मामले

इससे पहले 14 अक्टूबर को मुंबई से मस्कट जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को भी उड़ान से कुछ मिनट पहले बम की धमकी मिली थी. विमान को पृथक स्थान पर ले जाकर सुरक्षा जांच की गई थी. 

केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया

इस बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने हाल ही की इन घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने इन धमकियों को 'शरारती और गैरकानूनी' कहा और विमानन क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर बढ़ते खतरे पर प्रकाश डाला. उन्होंने यह भी बताया कि मुंबई पुलिस ने बम धमकी देने वाले एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, और अन्य दोषियों की पहचान के प्रयास जारी हैं. 

एयर इंडिया की उड़ान को भी मिली धमकी 

बुधवार को, एक बम धमकी के बाद एयर इंडिया की शिकागो जाने वाली उड़ान को इकालुइट हवाई अड्डे पर मोड़ दिया गया था, जहां कनाडा की वायुसेना ने विमान में फंसे यात्रियों को निकाला था. 

calender
17 October 2024, 04:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो