Corona virus: कोरोना के 21 केस आए सामने, दो सप्ताह में 16 लोगों की मौत
स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार, अब तक कोविड-19 के नए सब वैरिएंट JN. के 21 केसो की पुष्टि हुई है. एजेंसी के मुताबिक JN.1 के 19 मामले गोवा में आए जबकि केरल और महाराष्ट्र में 1-1 मामले सामने आए.
देश में कोरोना वायरस के नए केसों ने एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है. स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार, अब तक कोविड-19 के नए सब वैरिएंट JN. के 21 केसो की पुष्टि हुई है. एजेंसी के मुताबिक JN.1 के 19 मामले गोवा में आए जबकि केरल और महाराष्ट्र में 1-1 मामले सामने आए.
नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य वीके पॉल कहते हैं कि, मंगलवार को कोरोना के 500 से अधिक नए मामले आए. पिछले 2 सप्ताह में 16 लोगों की मौत हुई है. इन लोगों को पहले से भी कही गंभीर बीमरी थी.
वीके पॉल ने आगे कहा,"हम वायरस को सावधानीपूर्वक ट्रैक कर रहे हैं, केरल में 1 मामले में जेएन.1 की पुष्टि हुई है, गोवा में 20 अन्य मामलों को ट्रैक किया जा रहा है, कुल मिलाकर 21 मामले हैं. यह वायरस सबवेरिएंट है हमारे देश में है. यह वही वायरस है जो दूसरे देशों में तेजी ला रहा है लेकिन हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है.
कोरोना के केस बीते 24 घंटों में केरल में 292, तामिलनाडु में 13, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में 9, तेलंगाना और पुडुचेरी में 4 मामले आए हैं. दिल्ली और गुजरात में 3 और पंजाब और गोवा में 1 मामला है.