छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग एनकाउंटर में 22 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ, जिसमें 22 नक्सली ढेर हो गए, जबकि डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर से 18 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. नक्सल विरोधी अभियान डीआरजी, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और पुलिस ने दो अलग-अलग एनकाउंटर में 22 नक्सलियों को मार गिराया गया. ये ऑपरेशन बीजापुर और कांकेर जिलों में हुए, जिसमें छत्तीसगढ़ जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान शहीद हो गया. पहला एनकाउंटर गंगालूर में बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर हुआ, जिसमें 18 नक्सली ढेर हो गए, इसमें पुलिस का एक जवान शहीद हो गया. एनकाउंटर सुबह करीब 7 बजे शुरू हुआ और कई घंटों तक जारी रहा, जिसमें दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई.

डीआरजी का एक जवान शहीद

बीजापुर पुलिस ने पुष्टि की है कि मुठभेड़ स्थल से अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. साथ ही भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा से लगे जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. एनकाउंटर में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है. तलाशी और तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

एसटीएफ, सीआरपीएफ और डीआरजी ने मिलकर चलाया अभियान

पुलिस के अनुसार, नक्सल विरोधी अभियान डीआरजी, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया. तलाशी दल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी का पता लगाने और अतिरिक्त हथियार बरामद करने के लिए अपना अभियान जारी रखे हुए हैं.

कांकेर में चार नक्सली ढेर

कांकेर जिले में एक अलग अभियान में छोटेबेठिया के कोरोस्कोडो गांव के पास मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए. सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ और उन्होंने जोरदार जवाबी कार्रवाई की. अधिकारियों ने कहा कि कांकेर जिले के कोरोस्कोडो गांव के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए. अभियान और इलाके की तलाशी जारी है.

calender
20 March 2025, 02:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो