कौन है CM योगी को जान से मारने की धमकी देने वाली फतीमा? मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे के उल्हासनगर इलाके की फातिमा खान नामक महिला को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मुंबई पुलिस ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 24 वर्षीय एक महिला को हिरासत में लिया. महिला की पहचान महाराष्ट्र के ठाणे के उल्हासनगर इलाके की फातिमा खान के रूप में हुई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस ने बताया कि उसके पास सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री है, लेकिन वह मानसिक रूप से अस्थिर है.

दरअसल, मुंबई पुलिस को शनिवार शाम एक धमकी भरा संदेश मिला जिसमें कहा गया था कि अगर योगी आदित्यनाथ 10 दिनों के भीतर इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा. मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल सेल को यह संदेश एक अज्ञात नंबर से मिला.

CM योगी को धमकी देने वाली महिला गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में एटीएस की टीम ने जांच के लिए महिला के घर का दौरा किया. प्रारंभिक जानकारी जुटाने के बाद उसे आगे की पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया. एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने पुष्टि की कि उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि पूछताछ के बाद उसे नोटिस जारी किया गया है.

कौन है फतीमा?

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाली फातिमा खान महाराष्ट्र के ठाणे के उल्हासनगर की निवासी है. फातिमा के पिता एक फर्नीचर के कारोबारी हैं. आरोपी महिला ने बीएससी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फातिमा मानसिक रूप से अस्थिर है.

क्या है मामला

शनिवार शाम को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में यह कॉल आई थी, जिसने सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया है. कॉल करने वाले ने स्पष्ट रूप से मुख्यमंत्री को चेतावनी दी कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना होगा. कॉल में बाबा सिद्दीकी का नाम भी लिया गया है. धमकी में कहा गया है कि अगर 10 दिन के भीतर सीएम योगी ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल बाबा सिद्धिकी से भी बुरा होगा.

calender
03 November 2024, 01:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो