नॉनवेज खाने से मना किया बॉयफ्रेंड, तो 25 साल की Air India पायलट ने दे दी जान

Air India Pilot: मुंबई के अंधेरी इलाके से एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आ रहा है, जहां एक एअर इंडिया की पायलट ने अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया. 25 साल की पायलट सृष्टि के माता-पिता का आरोप है कि उसका बॉयफ्रेंड सबके सामने उसके साथ दुर्व्यवहार करता है. वो उसे नॉनवेज खाने से भी रोकता था. पुलिस ने छानबीन के बाद उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया.

calender

Air India Pilot: मुंबई के अंधेरी इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एयर इंडिया की 25 वर्षीय पायलट सृष्टि तुली ने अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पुलिस ने सृष्टि के बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस ने सृष्टि के फ्लैट से उसका शव बरामद किया और मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों का आरोप है कि आदित्य सृष्टि के साथ दुर्व्यवहार करता था और उसे नॉनवेज खाने से रोकता था. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

माता-पिता ने लगाया हत्या का आरोप

सृष्टि तुली के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. उनका आरोप है कि आदित्य ने सृष्टि को मारकर इस घटना को सुसाइड का रूप देने की कोशिश की है. परिजनों ने यह भी बताया कि आदित्य सृष्टि के साथ सार्वजनिक रूप से दुर्व्यवहार करता था और नॉनवेज खाने से मना करता था.

दो साल पहले हुई थी मुलाकात

पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, सृष्टि और आदित्य की मुलाकात करीब दो साल पहले दिल्ली में कमर्शियल पायलट लाइसेंस की ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. उस समय सृष्टि दिल्ली में रहती थी. एयर इंडिया में नौकरी मिलने के बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गई थी.

मानसिक उत्पीड़न का मामला

पवई पुलिस के अनुसार, सृष्टि के चाचा ने शिकायत दर्ज कराई है कि आदित्य सृष्टि के साथ अक्सर बहस करता था और दुर्व्यवहार करता था. पुलिस का कहना है कि आदित्य खुद पायलट की परीक्षा की तैयारी कर रहा था, लेकिन सफल नहीं हो पाया था. इसके कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था.

पुलिस हिरासत में बॉयफ्रेंड

पुलिस ने सृष्टि के बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. 27 वर्षीय आदित्य को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 29 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है. एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सृष्टि लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थी. पुलिस ने परिजनों और आदित्य के बयानों को दर्ज कर लिया है और अन्य सबूत जुटाने में लगी हुई है. First Updated : Wednesday, 27 November 2024