25000 सुरक्षाकर्मियों, पैरामिलिट्री फोर्स की 15 कंपनियां और AI कैमरों की नजर...अभेद्य होगी रामलीला ग्राउंड की सिक्योरिटी

रामलीला मैदान में होने वाले शपथग्रहण समारोह के लिए 25000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही 15 से अधिक अर्धसैनिक बलों कंपनी को तैनात किया गया है.शपथग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ एनडीए के नेता भी शामिल होंगे. आपको बता दें कि दिल्ली में बुधवार को विधायक दल की बैठक हुई, इस मीटिंग में रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया. रेखा गुप्ता पहली बार शालीमार सीट से विधायक बनी हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

रामलीला ग्राउंड से दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. गुरुवार यानी 20 फरवरी को रेखा गुप्ता ऐतिहासिक मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगी. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इसके साथ ही कुछ विधायक मंत्रिपरिषद की शपथ लेंगे. इनमें प्रवेश वर्मा, कैलाश गहलोत, कपिल मिश्रा समेत कई नाम शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो प्रवेश वर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. 

रामलीला मैदान में होने वाले शपथग्रहण समारोह के लिए 25000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही 15 से अधिक अर्धसैनिक बलों कंपनी को तैनात किया गया है.शपथग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ एनडीए के नेता भी शामिल होंगे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों की 15 से अधिक कंपनी को तैनात किया गया है. 

रामलीला ग्राउंड में भारी पुलिसबल तैनात

अधिकारी ने कहा कि रामलीला मैदान और उसके आसपास पांच हजार से अधिक पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं. इसके अलावा रणनीतिक रूप से अहम करीब 2,500 जगहों की पहचान की गई है. वहां पहले से ही भारी बल की तैनाती की गई है.

आपको बता दें कि दिल्ली में बुधवार को विधायक दल की बैठक हुई, इस मीटिंग में रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया. रेखा गुप्ता पहली बार शालीमार सीट से विधायक बनी हैं. भाजपा ने पिछले 10 साल से सत्ता पर काबिज अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP को हराकर 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. 

रेखा गुप्ता चुनी गईं विधायक दल की नेता

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को दिल्ली विधानसभा में सदन की नेता चुना गया. सीएम चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने राज निवास जाकर एलजी वीके सक्सेना को सरकार बनाने दावा पेश किया.

AI कैमरों से रखी जा रही नजर

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सिर्फ पास वाले लोगों को ही शपथग्रहण स्थल के पास जाने की अनुमति होगी और ट्रैफिक के सुचारू के लिए योजना तैयार की गई है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित लगभग 50 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. पुलिस ने बताया कि एआई के आधार पर चेहरे की पहचान करने वाले सीसीटीवी कैमरों के जरिए सब जगह नजर रखी जा रही है.

calender
20 February 2025, 09:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag