Wayanad Landslide: वायनाड त्रासदी में 256 मौतें, राहुल-प्रियंका हुए रवाना; शवों काफिला हर किसी को रुला देगा
Wayanad Landslide Update: केरल के वायनाड में तेज बारिश की वजह से लैंडस्लाइड में अब तक 256 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अभी भी 200 से ज्यादा लोग लापता हैं. पीड़ितों की मदद के लिए आर्मी, एयरफोर्स, NDRF, SDRF, पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीमें लगी हुई हैं. भी तक करीब एक हजार लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. वहीं 3 हजार लोगों को राहत शिविर में भेज दिया गया है.
Wayanad Landslide Update: केरल के वायनाड में तेज बारिश के चलते लैंडस्लाइड की भयावाह घटना हुई. जिसमें 256 लोगों की मौत हो गई. वहीं अभी भी 200 से अधिक लोग लापता हैं. 100 से अधिक लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. वायनाड में सोमवार 29 जुलाई को देर रात लैंडस्लाइड की घटना हुई थी. जिसके चलते घर, पुल, सड़के समेत गाड़ियां बह गए है. इस तबाही में अट्टामाला मुंडक्कई, चूरलमाला, और नूलपुझा गांवों पूरी तरह से बर्बाद हो गए.
हादसे में पीड़ितों की मदद के लिए आर्मी, एयरफोर्स, NDRF, SDRF, पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीमें लगी हुई हैं. अभी तक करीब एक हजार लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. वहीं 3 हजार लोगों को राहत शिविर में भेज दिया गया है. अस्थायी पुलों के जरिये महिलाओं और बच्चों सहित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मुंडक्कई में लोगों की मदद करने के लिए रस्सियों और सीढ़ियों का उपयोग करके छोटे पुल बनाए गए हैं. जिससे जरूरतमंद लोगों के पास असानी से पहुंचा जा सके.
वायनाड में मौसम अभी भी खराब
बता दें कि केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन भी वायनाड के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मीटिंग के दौरान हमने वहां के हालात के जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि हम आदिवासी परिवारों को रिलोकेट कर रहे हैं और जो वहां से नहीं जाना जाते हैं, उन्हें खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. वायनाड में मौसम अभी भी खराब है. भारी बारिश की वजह से रेड अलर्ट है. इसलिए रेस्क्यू टीम को काफी मुश्किल आ रही है. केरल सरकार ने त्रासदी के बाद दो दिन के शोक की घोषणा कर दी है.
बेली पुल का हो रहा निर्माण
घटना स्थल पर बचाव अभियान को तेज करने के लिए मुंडक्कई और चूरलमाला में 190 फीट लंबा बेली पुल बनाया जा रहा है. इस पुल को नदी के घाट के साथ बनाया जा रहा है. उम्मीद है कि आज ये पुल बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बनते ही बचाव कार्य में तेजी आएगी. यहां पर 82 रिलीफ कैंप लगाए गए हैं. अभी तक 1592 लोगों को बचा लिया गया है.
राहुल-प्रियंका हुए रवाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी वायनाड का जायजा लेने के लिए रवाना हो गए हैं. वो यहां पर पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले ही वह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से वो अपने दौरे को रद्द करना पड़ा था.