score Card

पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने की आशंका, सऊदी से पीएम मोदी का सख्त संदेश- उन्हें बख्शा नहीं जाएगा

गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर जाने से पहले गृह मंत्री ने दिल्ली में अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. यह घटना ऐसे समय हुई है, जब पीएम मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय दौर पर गए हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी की राजधानी जेद्दा से गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर हमले के बारे में जानकारी ली और गृह मंत्री को तुरंत हमले की जगह जाने का निर्देश दिया. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक जघन्य आतंकी हमले में करीब 26 पर्टयकों के मारे जाने की आशंका है. यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर के सबसे भयानक हमलों में से एक है. हमले की जगह से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखा सकता है कि शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ हुए हैं. महिलाएं रो रहीं थी, जबकि स्थानीय लोग उनकी मदद के लिए दौड़े. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने पर्यटकों पर नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे कई लोग घायल हो गए. एक पर्यटक ने बताया कि आतंकी वर्दी पहनकर आए और उन्होंने धर्म पूछा...फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

सभी एग्जिट प्वॉइंट बंद

इस कायराना आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है. अमरनाथ यात्रा से कुछ महीने पहले हुए इस हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, यह वह समय है जब जम्मू-कश्मीर में आम तौर पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होती है. आतंकवादियों ने पहलगाम में एक लोकप्रिय रिसॉर्ट क्षेत्र के पास निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी की. सुरक्षा बलों और पुलिसकर्मियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और एंबुलेंस ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े अभियान चलाया जा रहा है. उन्हें भागने से रोकने के लिए सभी एग्जिट प्वॉइंट पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है.

शाह श्रीनगर के लिए रवाना

इस बीच गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर जाने से पहले गृह मंत्री ने दिल्ली में अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. यह घटना ऐसे समय हुई है, जब पीएम मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय दौर पर गए हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी की राजधानी जेद्दा से गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर हमले के बारे में जानकारी ली और गृह मंत्री को तुरंत हमले की जगह जाने का निर्देश दिया. 

उन्हें बख्शा नहीं जाएगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! पीएम मोदी ने कहा कि उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा और आतंकवाद से लड़ने का भारत का संकल्प अडिग है तथा यह और भी मजबूत होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ  होने की प्रार्थना की.

टीआरएफ क्या है?

द रेजिस्टेंस फ्रंट एक नया लेकिन घातक आतंकवादी संगठन है जो अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद अस्तित्व में आया. माना जाता है कि यह लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक छद्म संगठन है, जिसे कश्मीर में उग्रवाद को "स्थानीय चेहरा" देने के लिए बनाया गया था. अपने गठन के छह महीने के भीतर, समूह ने अपने बैनर तले विभिन्न संगठनों के विभिन्न आतंकवादियों को एकजुट किया.

calender
22 April 2025, 08:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag