Israel Attack: इजराइल- हमास जंग के बीच फिलीस्तीन में फंसे 27 भारतीय, सीएम संगमा ने भारत वापसी का दिया आश्वासन

Israel Attack: इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच जंग जारी है. जिसमें हमास ने इजराइल के सात शहरों में ताबड़तोड़ रॉकेट हमले किए हैं. इन हमलों मे अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

Sachin
Edited By: Sachin

हाइलाइट

  • इजराइल- हमास जंग के बीच फिलीस्तीन में फंसे 27 भारतीय
  • इजराइल ने हमास के 230 आतंकी को मार गिराया

Israel Attack: इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच जंग जारी है. जिसमें हमास ने इजराइल के सात शहरों में ताबड़तोड़ रॉकेट हमले किए हैं. इन हमलों मे अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इजराइल ने भी हमास के खिलाफ ऑपरेशन एयर स्वोर्ड्सशुरू कर दिया है. इस दौरान भारत  के मेघालय राज्य के 27 नागरिक फिलीस्तीन के बेथलहम शहर में फंस गए हैं. जिसकी जानकारी मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने दी. 

मुख्यमंत्री संगमा ने दी जानकारी

मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यरुशलम की पवित्र तीर्थयात्री के लिए गए मेघालय के 27 नागरिक इजराइल और फिलिस्तीन के बीच तनाव के कारण बेथलहम में फंस गए हैं . मैं उनकी सुरक्षित घर वापसी करने के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में हूँ. 

इजराइल ने हमास के 230 आतंकी को मार गिराया

आतंकी संगठन हमास के हमले का जवाब देते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ने भी युद्ध का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा  कि हम हमास के सभी ठिकानों को मलबे में तब्दील कर दिया जाएगा. और उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. इजराइल के जवाबी हमले में अब तक हमास के 230 आतंकी मारे गए हैं. इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी अल जजीरा ने दी. 

हमास द्वारा यह हमला इजराइल तब किया गया , जब यहूदी धर्म मनाने वाले लोग अपना त्योहार मना रहे थे. इससे पहला ऐसा हमला 50 साल पहले 1973 में इजरायल पर किया गया था। यह हमला मिस्र और सीरिया की सेनाओं ने किया था. 

calender
08 October 2023, 11:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो