भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,038 नए मामले आए, सक्रिय मामलों की संख्या 21,179 पहुंची

पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 (COVID-19) के 3000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

हाइलाइट

  • भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,038 नए मामले आए

India Covid Cases: भारत में एक बार फिर से कोरोना महामारी का कहर तेजी से रफ्तार पकड़ने लगा है। देश में पिछले कई दिनों से कोविड-19 के केस बढ़ने लगे है। इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था। लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगी है। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 8 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 (COVID-19) के 3000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

24 घंटे में कोरोना के 3038 नए केस आए-

पिछले कुछ दिनों से देश में एकबार फिर से कोरोना (Corona Update) के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा था। हालांकि कल के मुकाबले देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 3038 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 21,179 है। इसी बीच कोविड-19 की कारण से 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है। कोरोना से पंजाब में 2 मौतें, उत्तराखंड में 1, महाराष्ट्र में 1, जम्मू में 1, दिल्ली में 2 और केरल में 2 मौतें दर्ज की गईं हैं। इसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,901 हो गई। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 3641 नए मामले सामने आए थे जबकि 11 लोगों की मौत हुई थी। 

सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.05 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से उबरने वालों की संख्या 44177204 है, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.19 दर्ज की गई।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.66 करोड़ कोविड टीके की खुराक दी जा चुकी है।

चूंकि भारत में पिछले कुछ दिनों में कोविड मामलों में वृद्धि देखी गई है, इसलिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को कहा कि सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "हमें सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वर्तमान में देश में चल रहे ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट में अस्पताल में भर्ती होने की संख्या नहीं बढ़ी है।"

calender
04 April 2023, 01:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो