3 और हुर्रियत नेताओं ने तोड़ा अलगाववाद से नाता, अमित शाह के श्रीनगर दौरे से पहले हुआ ऐलान

गृह मंत्री अमित शाह के श्रीनगर दौरे से कुछ घंटे पहले ही तीन प्रमुख हुर्रियत नेताओं ने अलगाववादी राजनीति से नाता तोड़ने का ऐलान किया. ये कदम कश्मीर में अलगाववाद की राजनीति में बड़ा बदलाव ला रहा है. अमित शाह श्रीनगर में शहीद डिप्टी एसपी हिमायूंज़ मुज़ामिल भट के परिवार से मुलाकात करेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

गृह मंत्री अमित शाह के श्रीनगर दौरे से कुछ घंटे पहले 3 प्रमुख हुर्रियत नेताओं ने अलगाववादी राजनीति से अपना नाता तोड़ने का ऐलान किया है. जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल को बढ़ाते हुए, मोहम्मद यूसुफ नक़ाश (इस्लामिक पॉलिटिकल पार्टी जम्मू और कश्मीर के अध्यक्ष), हकीम अब्दुल राशिद (मुस्लिम डेमोक्रेटिक लीग जम्मू और कश्मीर के अध्यक्ष), और बशीर अहमद अंद्राबी (कश्मीर फ्रीडम फ्रंट के अध्यक्ष) ने आधिकारिक रूप से हुर्रियत कांफ्रेंस और उसकी विचारधारा से अपनी पार्टियों को अलग किया. इस फैसले के साथ ही हुर्रियत से अलग होने वाले अलगाववादी संगठनों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है.

इन तीनों नेताओं के फैसले ने हुर्रियत के अंदर गहरी दरार पैदा कर दी है. इस घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए, अब जम्मू और कश्मीर के अलगाववादी आंदोलन में एक नया मोड़ देखा जा रहा है.

हुर्रियत से अलग हुए प्रमुख नेता

मोहम्मद यूसुफ नक़ाश, हकीम अब्दुल राशिद, और बशीर अहमद अंद्राबी, जो पहले हुर्रियत के महत्वपूर्ण नेता थे, अब इस विचारधारा से बाहर आकर एक नया कदम उठाने की दिशा में बढ़ चुके हैं. इन नेताओं का ये निर्णय कश्मीर में अलगाववादी राजनीति में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है. इनका कदम कश्मीर के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बन गया है.

जम्मू और कश्मीर में अलगाववाद का बदला परिदृश्य 

इससे पहले, कश्मीर के कई अन्य प्रमुख नेताओं ने भी हुर्रियत से अपना नाता तोड़ा था. ज़फर अकबर भट, जो पहले से ही एक अलगाववादी नेता थे, ने भी हाल ही में अपने संगठन ‘सल्वेशन मूवमेंट’ को छोड़कर मुख्यधारा की राजनीति में प्रवेश करने का संकेत दिया था. इन बदलावों से ये स्पष्ट होता है कि जम्मू और कश्मीर में अलगाववाद का परिदृश्य अब तेजी से बदल रहा है, और ये संकेत मिल रहे हैं कि कश्मीर में अब मुख्यधारा की राजनीति को प्राथमिकता दी जा रही है.

गृह मंत्री अमित शाह का श्रीनगर दौरा

गृह मंत्री अमित शाह जम्मू और कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उनके दौरे का मुख्य उद्देश्य राज्य की सुरक्षा स्थिति का समीक्षा करना है. आज शाम, गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में डिप्टी एसपी हिमायूंज़ मुज़ामिल भट के परिवार से मुलाकात करेंगे, जो 2023 में कोकरनाग ऑपरेशन में शहीद हो गए थे. इस मुलाकात के दौरान, अमित शाह शहीद अधिकारियों के परिवारों को सम्मान देंगे और उनकी शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

calender
07 April 2025, 06:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag