दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां धीरे-धीरे अपने पत्ते खोल रही हैं. कांग्रेस ने गुरुवार चुनावों से पहले एक और वादा किया है. पार्टी ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर और मुफ्त राशन किट देने का ऐलान किया है. इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत कुमार रेड्डी भी मौजूद थे.
'महंगाई मुक्त' योजना की शुरुआत करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, "अगर कांग्रेस दिल्ली में सत्ता में आती है तो वह अपनी पांच गारंटियां पूरी करेगी. इससे पहले कांग्रेस ने शिक्षित युवाओं और बेरोजगारों को 8500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया था.
महिला मतदाताओं तक पहुंचने के लिए कांग्रेस ने पिछले हफ्ते वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आई तो हर महिला को 2,500 रुपये दिए जाएंगे. 8 जनवरी को ग्रैंड ओल्ड पार्टी ने 'जीवन रक्षा योजना' नामक एक और योजना की घोषणा की, जिसके तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य कवर देने का वादा किया गया. First Updated : Thursday, 16 January 2025