Assam Child Marriage: 10 दिन में गिरफ्तार होंगे 3000 लोग, बाल विवाह पर सख्त हुए सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

Assam Child Marriage Arrest: असम के सीएम ने बाल विवाह को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है, उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में बाल विवाह के मामले में बहुत से लोग गिरफ्तार होंगे.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • दिसंबर तक खत्म हो जाएगी बहुविवाह प्रथा

Assam Child Marriage Arrest: गुवाहाटी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई. जिसमें सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि 'उनकी सरकार राज्य में बहुविवाह पर रोक लगाने के लिए दिसंबर तक एक कानून लाएगी.' इसके साथ ही सीएम ने बाल विवाह पर कहा कि इस साल फरवरी में बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई के पहले दौर में लगभग 5,000 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

असम सरकार ने बहुविवाह को खत्म करने के लिए कानून लाने वाली है. इसके लिए मई के महीने में बहुविवाह विधायिका की क्षमता की जांच करने के लिए एक खास समिति भी बनाई गई थी. 

जी-20 समिट की वजह से रोका गया था अभियान

सीएम ने बताया कि पिछले दिनों में लगभग 5,000 आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया गया है. इस अभियान को फिलहाल रोकना पड़ा क्योंकि इस बीच जी-20 शिखर सम्मेलन आ गया. इसके साथ ही सीएम ने बताया कि 'हमारा अभियान अब भी जारी रहेगा क्योंकि हम जी20 शिखर सम्मेलन के खत्म होने का इंतज़ार कर रहे थे. 

किसी को नहीं बख्शा जाएगा

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि 'अगले 10 दिनों में, हमारी पुलिस कम से कम 2,000 से 3,000 अपराधियों को गिरफ्तार करेगी, जिन्होंने नाबालिग लड़कियों से शादी की है. इसमें हम किसी को भी बख्शने वाले नहीं हैं.'

खत्म होगी बहुविवाह प्रथा

असम में एक से ज़्यादा शादी करने की प्रथा को खत्म किया जाएगा. सीएम ने बताया कि 'दिसंबर तक हम इस पर कानूनी रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून लाएंगे.' सीएम का कहना है कि राज्य में एक खास समुदाय है जो अपनी बेटियों की कम उम्र में ही शादी कर देता है. इससे वो बहुक कम उम्र में ही मां बन जाती हैं. इसके बाद उनको अपने पति की दूसरी शादी के लिए मजबूर कर लिया जाता है. 

calender
11 September 2023, 11:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो