लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी सस्पेंड किए गए 45 विपक्षी सासंद, एक दिन में 78 सांसदों पर एक्शन
सोमवार को लोकसभा में 33 सांसदों के सस्पेंड होने के बाद कांग्रेस के जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल सहित 45 राज्यसभा सांसदों को संसद के शेष शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.
सोमवार को लोकसभा में 33 सांसदों के सस्पेंड होने के बाद राज्यसभा से भी 45 सांसदो के निलंबित कर दिय गया है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इसको लेकर कहा कि सदस्य जानबूझकर पीठ की अवहेलना कर रहे हैं. जिसके चलते कामकाज नहीं हो पा रहा है. इस कारण कई सांसदो को चल रहे सत्र के लिए सस्पेंड किया जा रहा है. बता दें कि राज्यसभा कल 19 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
निलंबित किए सांसदों में प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, रामनाथ ठाकुर, मनोज झा, रामगोपाल यादव, जावेद अली खान, महुआ माजी और शांतनु सेन हैं. इसके साथ ही संस्पेड किए गए सांसदों के नाम- समीरुल इस्लाम, कनिमोझी, फैयाज अहमद, अजीत कुमार, ननारायन भाई जेठवा, रंजीत रंजन, रणदीप सुरजेवाला, रजनी पाटिल, एम संगम्म, अमी याग्निक, फूलो देवी नेताम और मौसम नूर हैं.
शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए आज संसद से निलंबित किए गए विपक्षी सांसदों ने संसद की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन किया. लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सांसदों को आज निलंबित कर दिया गया. बता दें कि लोकसभा से 3 और राज्यसभा से 11 सांसदों के निलंबन का मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है.
#WATCH | Opposition MPs, who were suspended from the Parliament today for the remainder of the Winter Session, protest on the stairs to the Parliament.
— ANI (@ANI) December 18, 2023
33 MPs from Lok Sabha and 34 from Rajya Sabha were suspended today; the matter of suspension of 3 MPs from Lok Sabha and 11… pic.twitter.com/7Sz4JHySJz
क्या कुछ बोलें कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल?
शीतकालीन सत्र के शेष समय के लिए खुद को और कई विपक्षी सांसदों को राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल का कहना है, ''सदन केवल एक ही उद्देश्य से चल रहा है, वह है विपक्ष की पूरी आवाज को दबाना और अधिकतम लोगों को निलंबित करें, जो लोगों और सुरक्षा के मुद्दे उठा रहे हैं...अब संसद विपक्षी सांसदों के निलंबन के लिए है, बहस और चर्चा के लिए नहीं.''
#WATCH | On the suspension of himself and several opposition MPs from the Rajya Sabha for the remainder of the winter session, Congress Rajya Sabha MP KC Venugopal says, "The House is functioning with only one purpose that is to suppress the entire voice of the opposition and to… pic.twitter.com/eYZS0moELW
— ANI (@ANI) December 18, 2023
बता दें कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई और सांसदों को लोकसभा से पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. जिसमें 33 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. लोकसभा में अब तक कुल 47 कुल सांसदों को सस्पेंड कर दिया जा चुका है.