दुष्कर्म और हत्या के आरोपी हैं भारतीय संसद में बैठे 40 फ़ीसद सांसद, यहाँ जानिए पूरी डिटेल

लोकसभा और राजसभा मिला के देश में कुल 763 सांसदों का खुलासा हुआ है. जिसमें ये जानकारी मिलती है कि देश की संसद में बैठने वाले माननीयों में से कितने दागी हैं..

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

लोकसभा और राजसभा मिला के देश में कुल 763 सांसदों का खुलासा हुआ है. जिसमें ये जानकारी मिलती है कि देश की संसद में बैठने वाले माननीयों में से कितने दागी हैं, दरअसल एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्सन वॉच NEW की तरफ से एक रिपोर्ट जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि देश में सांसदों में से कितनों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक देश के लगभग 40 प्रतिशत सांसदों पर किसी न किसी तरह का आपराधिक मामला दर्ज है, जिममें रेप और हत्या जैसे गंभीर मामले भी शामिल हैं. बता दे कि रिपोर्ट सांसदों के चुनाव लड़ने से पहले दायर किए गए हलफनामों के आधार पर तैयार किया गया हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक 763 मौजूदा संसद सदस्यों में से 306 सांसदों पर किसी न किस तरह के आपराधिक मामले दर्ज है. अगर हम गंभीर मामलो की बात करें तो 194 सांसदों पर दर्ज है. वहीं अपराध के मामले में केरल के सांसदों का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है. केरल से आए सांसदों में करीब 73 प्रतिशत सांसद आरोपी है, इसके बाद बिहार, महाराष्ट्र और तेलंगाना से आए सांसदों का स्थान है.

आइए हम देशभर के सभी पार्टी वार आंकड़ों पर डालते है नजर

भाजपा के 385 सांसदों में से 139 (36%), 
कांग्रेस के 81 सांसदों में से 43 (53%),
एआईटीसी के 36 सांसदों में से 14 (39%)
एआईटीसी के 36 सांसदों में से 5 (83%)
राजद के 6 सांसद (75%)
सीपीआई (एम) के 8 सांसदों में से 6 (75%)
आप के 11 सांसदों में से 3 (27%)
वाईएसआरसीपी के 31 सांसदों में से 13 (42%)
एनसीपी के 8 सांसदों ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है.

हलफनामे के मुताबिक 32 मौजूदा सांसदों ने हत्या के प्रयास (IPC धारा-307) के मामलों की घोषणा की है. 21 मौजूदा सांसदों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों की घोषणा की है. 21 सांसदों में से 4 सांसदों ने बलात्कार (आईपीसी धारा-376) से संबंधित मामलों की घोषणा की है.

calender
12 September 2023, 07:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो