दिवाली के बाद बदल जाएंगी ये 5 चीजें, जान ले नियम नहीं पछताना पड़ेगा!

Diwali 2024: दिवाली के दूसरे रोज यानी 1 नवंबर से बैंकिंग से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. इन सभी बदलावों का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना और सुरक्षा को मजबूत करना है. आइये जानें क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं

calender

Diwali 2024: दिवाली के अगले रोज यानी 1 नवंबर 2024 से कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहे हैं. इनमें SBI कार्ड और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड नियमों में संशोधन, रेलवे के नए नियम, RBI के धन हस्तांतरण दिशा-निर्देश और इंडियन बैंक की विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट योजना की समय सीमा शामिल है. आइये जानें क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं.

बता दें हर महीने की पहली तारीख को देश में कई नियम बदलते हैं. इसमें से मुख्य रूप से गैस की कीमत और बैंकिंग से जुड़े कुछ नियम होते हैं. इस बार इनके साथ ही रेलवे के एक नियम में बदलाव होने जा रहा है.

नया SBI क्रेडिट कार्ड नियम

SBI कार्ड ने उपयोगिता बिल भुगतान और वित्त शुल्क में बदलाव किए हैं. यह बदलाव अलग-अलग तिथियों से लागू होंगे. SBI कार्ड ने सभी असुरक्षित क्रेडिट कार्ड पर वित्त शुल्क को 3.75% प्रति माह कर दिया है, हालांकि यह Shaurya, Defense कार्ड पर लागू नहीं है. यह नियम 1 नवंबर 2024 से प्रभावी होगा. यदि किसी बिलिंग अवधि में उपयोगिता भुगतान की कुल राशि 50,000 रुपये से अधिक हो जाती है, तो उस पर 1% शुल्क लगाया जाएगा. यह नियम 1 दिसंबर 2024 से लागू होगा.

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड नियम

ICICI बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड शुल्क ढांचे में बदलाव किए हैं और कुछ कार्डों पर पुरस्कारों को कम कर दिया है. यह बदलाव बीमा, किराने का सामान, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, ईंधन अधिभार माफी, और विलंब शुल्क जैसी सेवाओं को प्रभावित करेंगे. यह नए शुल्क 15 नवंबर 2024 से लागू होंगे और विभिन्न क्रेडिट कार्डों पर लागू होंगे.

रेलवे में टिकट अग्रिम बुकिंग नियम

भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया है, जो 1 नवंबर 2024 से लागू होगा. इस संशोधन का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा को बनाए रखते हुए टिकट खरीद प्रक्रिया को सुगम बनाना है.

RBI का धन हस्तांतरण नियम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घरेलू धन हस्तांतरण (DMT) के लिए नए नियमों की घोषणा की है जो 1 नवंबर 2024 से प्रभावी होंगे. इन नियमों का उद्देश्य धोखाधड़ी से बचाने के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकना है.

इंडियन बैंक विशेष एफडी की समय सीमा

इंडियन बैंक की 300 और 400 दिनों की दो विशेष अवधि योजनाओं में निवेश की समयसीमा 30 नवंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है. इन योजनाओं पर सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर क्रमशः 7.30% और 7.05% है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.55% है. First Updated : Thursday, 31 October 2024