Haj Yatra: 5162 महिलाएं महरम के बिना जाएंगी हज पर, कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के जरिये यात्रियों का किया गया चयन

Haj Yatra: 5162 महिलाएं इस साल महरम के बिना हज के लिए जाएंगी और इनमें सबसे अधिक 3584 महिलाएं केरल से हैं. भारतीय हज समिति ने हज-2024 के लिए सोमवार को कम्प्यूटरीकृत लाटरी के जरिये हज यात्रियों का चयन किया.

Ayushi Chauhan
Ayushi Chauhan

Haj Yatra: भारत में इस साल 6 हजार से भी ज्यादा  महिलाएं महरम (पुरुष रिश्तेदार) के बिना हज के लिए जाएंगी. इसके साथ ही केरल से सबसे ज्यादा महिलाएं जाएंगी. जिनकी गिनती 3584 है. अभी तक सबसे ज्यादा संख्या भारत से महरम के बिना हज पर जाने वाली महिलाओं की है. सोमवार को  भारतीय हज समिति ने हज-2024 ने कम्प्यूटरीकृत लाटरी के जरिये हज यात्रियों का चयन किया.

कितने लोगों के मिले आवेदन

हज कमेटी की ओर से जारी स्केच में कहा गया है कि हज-2024 में 70 साल और उनकी उम्र 6370 और बिना महरम वाली 5162 महिला के आवेदन प्राप्त हुए. ये संख्या पिछले वर्षों की तुलना में बहुत अधिक है. इन दोनों संस्थानों में सभी श्रेणियों का चयन बिना लैटरी के किया गया.

राज्यों से आवेदन

हज समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लियाकत अली अफाकी ने जानकारी कि बिना महरम वाली महिलाओं की संख्या 3584 आवेदन केरल से मिले है, वहीं तमिलनाडु से 378, कर्नाटक से 249, महाराष्ट्र से 166, उत्तर प्रदेश से 141, तेलंगाना से 130, जम्मू-कश्मीर से 82, मध्य प्रदेश से 72, गुजरात से 64 और दिल्ली से 50 आवेदन मिले थे.

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि आंध्र प्रदेश से 44, बंगाल से 40, राजस्थान से 33, बिहार से 30, असम से 29, पुडुचेरी से 19, छत्तीसगढ़ से 14, उत्तराखंड से 10, झारखंड से नौ, गोवा और ओडिशा से पांच-पांच, लद्दाख से तीन, लक्षद्वीप से दो, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब से एक आवेदन प्राप्त हुए हैं

हज समिति का निर्धारित कोटा

अफाकी ने बताया कि 70 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के सबसे ज्यादा 1306 आवेदन महाराष्ट्र से मिले हैं. जबकि केरल से 1250, उत्तर प्रदेश से 586, जम्मू-कश्मीर से 530, कर्नाटक से 514, तेलंगाना से 376, गुजरात से 292, हरियाणा से 274, तमिलनाडु से 214, मध्य प्रदेश से 204, राजस्थान से 190, बिहार से 136, असम से 104, दिल्ली से 80, बंगाल से 84, झारखंड से 56, उत्तराखंड से 44, आंध्र प्रदेश से 42, छत्तीसगढ़ से 34, मणिपुर से 32, उड़ीसा से 12, लद्दाख से चार, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और अंडोमान एंड निकोबार से दो-दो आवेदन मिले हैं. वहीं बता दें कि हज समिति का 1,40,020 का कोटा निर्धारित है, जबकि 1,74,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए.

calender
30 January 2024, 07:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो