तमिलनाडु में परमाणु न्यूक्लियर प्लांट के पास नजर आए 6 Russian, 3 भारतीयों सहित 9 गिरफ्तार

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के इदिन्थाकारई गांव के मछुआरों ने अपने गांव में कुछ विदेशियों को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने एक महिला समेत 6 रूसियों के अलावा, तमिलनाडु के दो मूल निवासी और एक केरल के तिरुवनंतपुरम निवासी को भी हिरासत में लिया.  तमिलनाडु पुलिस के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय एजेंसियों ने हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.

JBT Desk
JBT Desk

Tamil Nadu News: तमिलनाडु पुलिस ने कुडनकुलम परमाणु रिएक्टर प्लांट के पास से 6 रूसी नागरिकों और तीन भारतीयों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों में एक महिला समेत छह रूसी और तीन भारतीय हैं - दो तमिलनाडु से और एक तिरुवनंतपुरम से.  तिरुवनंतपुरम निवासी की पहचान रूसियों को ले जाने वाली कैब के ड्राइवर के रूप में की गई है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि रिएक्टर परिसर के पास विदेशियों के होने की स्थानीय रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार शाम को हिरासत में लिया गया. इसके साथ ही ये भी बताया गया कि पूछताछ करीब 6 घंटे तक चली है.

6 घंटे चली पूछताछ

तमिलनाडु पुलिस के सूत्रों ने आईएएनएस को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय एजेंसियों ने हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. इन रूसी नागरिकों से लगभग छह घंटे तक पूछताछ की गई. इस दौरान पता चला कि वे किसी फिल्म प्रोजेक्ट के सिलसिले में यहां आए थे और 28 जुलाई को इन्हें वापस रूस लौटना था. बता दें कि पुलिस को इस इलाके के मछुआरों से इन रूसी नागरिकों की संदिग्ध गतिविधियों का पता चला था

सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा स्टेशन

तिरुनेलवेली में स्थित कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना को रूस के मदद से चालू किया गया था. संयंत्र में अभी 1000 मेगावाट के दो रिएक्टर बने हैं. साइट के लिए चार अतिरिक्त रिएक्टरों की योजना बनाई गई है. तमिलनाडु के कुडनकुलम में परमाणु ऊर्जा संयंत्र भारत का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा स्टेशन है. इसे न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने रूसी कंपनी एटम्सट्रॉयएक्सपोर्ट के साथ बनाया है.

रूसी सहयोग से बनी परियोजना

दक्षिणी तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना रूस के मदद से शुरू की गई थी. मार्च 2022 में जब संयंत्र का काम शुरू हुआ था, तब लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया था. कुडनकुलम में रूस की मदद से बना 1000 मेगावाट के 2 परमाणु रिएक्टर हैं और इसी परिसर में चार और ऐसी परियोजना को बनाने का सोचा जा रहा है.

calender
25 July 2024, 11:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!