7 दिन भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों में भूस्खलन, यूपी के 33 जिले बाढ़ से प्रभावित

Weather Update: उत्तर भारत में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. यूपी से लेकर हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ जिसमें कई परिवारों की जान चली गई. मौसम विभाग ने 16 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी राज्यों में भी भारी वर्षा हो रही है और कश्मीर में बालटाल और पहलगाम दोनों ही मार्ग से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है.

calender

Weather Update: देशभर में कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 7 दिन 22 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के उत्तराखंड से लेकर राजस्थान और सुदूर दक्षिण के राज्य तमिलनाडु, केरल से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश का कहर जारी है. रेड अलर्ट के बीच मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश हुई और कई इलाके जलमग्न हो गए.

यूपी में गंगा-यमुना समेत सभी नदियां उफान पर हैं, वाराणसी में अस्सी घाट और सुबह-ए-बनारस समेत 80 से ज्यादा घाट पानी में डूब चुके हैं. नौकायन के बाद क्रूज पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. गंगा आरती और शवदाह, छतों और गलियों में हो रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में अबतक इतने का नुकसान

हिमाचल प्रदेश में बारिश और लैंडस्लाइड के चलते 213 सड़कें बंद हैं. मौसम विभाग ने 19 अगस्त भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य में बारिश के चलते 27 जुलाई से 12 अगस्त तक 1004 करोड़ का नुकसान हो चुका है. बारिश से जुड़ी घटनाओं में 110 लोगों की जान जा चुकी है. देशबर में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का कहर जारी है. 

राजस्थान में 3 दिन में 28 मौतें

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. करौली में बाढ़ जैसे हालात हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करौली जिले में आई बाढ़ का हवाई सर्वे किया. उधर, भाजपा विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने बारिश के बाद बिगड़े हालात का जायजा लिया. भारी बारिश की वजह से दौसा जिले के गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों में 14 अगस्त (बुधवार) की छुट्‌टी घोषित की गई है. प्रदेश में भारी बारिश से 3 दिन में 28 लोगों की मौत हो चुकी है.

15 अगस्त को 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अगस्त को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में भारी से भारी बारिश 12 सेमी का अलर्ट है.अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, झारखंड, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी है.


First Updated : Wednesday, 14 August 2024