दिल्ली में 7 तीव्रता का भूकंप? NCS ने किया डर को दूर, जानिए सच्चाई!

दिल्ली में अगले 24 घंटे में भूकंप आने की अफवाह फैल रही है जिसमें 7 तीव्रता तक के भूकंप की बात की जा रही है. लेकिन क्या ये सच है? NCS ने इस दावे को नकारा और अफवाह बताई. जानिए असली सच्चाई क्या है और इस डर से कैसे बचें. पूरी खबर पढ़ें और खुद जानें क्या है हकीकत!

Aprajita
Edited By: Aprajita

New Delhi: दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी चिंता की खबर सामने आई थी जिसमें दावा किया गया था कि अगले 24 घंटे में दिल्ली में 7 तीव्रता तक का भूकंप आ सकता है. इस खबर के बाद राजधानी में हड़कंप मच गया लेकिन इस डरावनी भविष्यवाणी पर राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने सख्त रुख अपनाया और इसे पूरी तरह से नकार दिया है. आइए जानते हैं क्या था यह दावा और NCS ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी.

क्या था विकास कुमार का दावा?

दरअसल यह दावा विकास जियोसेंसिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विकास कुमार ने किया था. उनका कहना था कि दिल्ली में 31 मार्च 2025 को सुबह 7:15 बजे भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली (ANDSS) से पहला सिग्नल प्राप्त हुआ है. इस सिग्नल के अनुसार, दिल्ली से उत्तर-दक्षिण दिशा में 100 किलोमीटर की दूरी पर एक भूकंप 3 से 5 तीव्रता के बीच आ सकता है. इसके बाद, उन्होंने दूसरा सिग्नल भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से प्राप्त होने की बात कही जो दिल्ली से उत्तर-पूर्व दिशा में 300 किलोमीटर की दूरी पर था और उसमें 5 से 7 तीव्रता का भूकंप आने की संभावना जताई थी. विकास कुमार ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षा बरतने की अपील की थी और यह भी कहा था कि यह भूकंप अगले 24 घंटे में आ सकता है. उन्होंने यह जानकारी गणेश नगर और पांडव नगर दिल्ली में लगी भूकंप की पूर्व चेतावनी प्रणाली से प्राप्त होने का दावा किया.

NCS का क्या कहना है?

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इस दावा को सिरे से खारिज कर दिया. NCS के निदेशक ओपी मिश्रा ने बयान जारी कर कहा कि विकास कुमार की यह भविष्यवाणी पूरी तरह से आधारहीन है और इसे किसी की भी आधिकारिक स्वीकृति नहीं मिली है. उन्होंने यह भी बताया कि विकास कुमार ने इस तरह के कई झूठे दावे पहले भी किए हैं, जिन्हें नकारा जा चुका है.

NCS ने विकास कुमार की भविष्यवाणी के तकनीकी पहलुओं पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कुमार द्वारा भूकंप के सिग्नल का जिक्र करते वक्त 20 डिग्री और 45 डिग्री के कोणों का उल्लेख किया गया था, जिसका कोई मतलब नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कुमार ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह कोण किस दिशा (देशांतर या अक्षांश) के आधार पर दिए गए हैं.

NCS की सलाह: सतर्कता से बचें, अफवाहों से दूर रहें

NCS ने इस मामले में जनता से अपील की कि वे बिना किसी प्रमाण के आई ऐसी खबरों से डरें और अफवाहों पर ध्यान न दें. NCS के अनुसार, भूकंप के लिए किसी भी सटीक भविष्यवाणी करना संभव नहीं है और ऐसी खबरें केवल भ्रम पैदा करती हैं. विकास कुमार की यह भविष्यवाणी भले ही दिल्ली के नागरिकों के बीच चिंता का कारण बनी हो लेकिन NCS के मुताबिक, इस प्रकार के बिना किसी वैज्ञानिक आधार के दावे केवल अनावश्यक घबराहट फैलाने के लिए होते हैं.

दिल्ली में भूकंप को लेकर जो अफवाहें फैल रही थीं, उन्हें NCS ने पूरी तरह से नकार दिया है. नागरिकों को चाहिए कि वे इस तरह की बिना पुष्टि वाली जानकारी पर ध्यान न दें और अपनी सुरक्षा के लिए केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें.

इस मामले में तो यही कहा जा सकता है कि डर का कोई कारण नहीं है, क्योंकि भूकंप की भविष्यवाणी के लिए सटीक तकनीकी विधियां और वैज्ञानिक आधार होते हैं, और NCS ने स्पष्ट किया है कि ऐसी भविष्यवाणियाँ अवैज्ञानिक और गलत हैं.

calender
31 March 2025, 03:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो