700 शूटर, विदेशी हथियार...आखिर कैसे जेल से लॉरेंस बिश्नोई बढ़ा रहा जुर्म का साम्राज्य

Lawrence Bishnoi: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. इस बीच NIA ने कुख्यात गैंगस्टर के खिलाफ एक चार्जशीट दाखिल की जिसमें लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड समेत कई गैंगस्टर का नाम है. इस चार्जशीट में कई बड़े खुलासे हुए हैं तो चलिए जानते हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lawrence Bishnoi: मुंबई के बांद्रा इलाके में कल रात एक मशहूर राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना रात करीब 11:30 बजे दशहरा वाले दिन हुई. पुलिस के घटनास्थल से 6 गोलियों के खोखे मिले हैं. मुंबई पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरे की तलाशी जारी है. सिद्दीकी की हत्या को लेकर पहले से शक जताया जा रहा था कि इसके तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं. हालांकि आज गैंग ने ये बात स्वीकार कर ली है कि उसने ही हत्या करवाई है.

मुंबई पुलिस ने रविवार को पुष्टि की कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल है. सिद्दीकी की उनके बेटे और बांद्रा के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.  इस घटना के बाद कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर कैसे लॉरेंस बिश्नोई जेल में बैठकर अपने जुर्म के साम्राज्य का बढ़ रहा है. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.

6 देशों तक फैला है जुर्म का साम्राज्य

लॉरेंस बिश्नोई का जुर्म दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसके जुर्म का साम्राज्य सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के 6 देशों तक फैला हुआ है. एनआईए के चार्जशीट के मुताबिक, शुरुआत में बिश्नोई का गैंग सिर्फ पंजाब तक सीमित था लेकिन उसने अपने शातिर दिमाग और अपने करीबी गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर धीरे-धीरे हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के गैंग से गठजोड़ किया और जल्द ही बड़ा गैंग बनाने में कामयाब हो गया. इतना ही नहीं भारत के 11 राज्यों के अलावा बिश्नोई गैंग USA,अजरबैजान, पुर्तगाल, UAE और रूस तक फैल चुकी है.

लालच देकर बनाता है गैंग का मेंबर

बिश्नोई गैंग का मेंबर बनाने के लिए नौजवान लड़के को विदेश देने का लालच दिया जाता है. कनाडा या फिर उनकी मनचाहे देश में जाने का ऑफर दिया जाता है और गैंग में भर्ती करवाया जाता है. NIA के मुताबिक, पंजाब में टारगेट किलिंग और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने का काम पाकिस्तान में बैठा खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा करता है.

कौन और कहां-कहां संभालता है गैंग

गोलडी बराड पंजाब और दिल्ली में बिश्नोई गैंग को संभालता है. वहीं राजस्थान, मध्यप्रदेश और USA में गैंग रोहित गोदारा संभालता है. पुर्तगाल, USA, दिल्ली , महाराष्ट्र, बिहार और पश्चिम बंगाल की कमान अनमोल बिश्नोई देखता है. वहीं काला जठेड़ी हरियाणा और उत्तराखंड में गैंग की कमान संभालता है. ये सभी गैंगस्टर गैंग की रिपोर्ट सीधे साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को देते हैं.

लॉरेंस बिश्नोई को कहां से मिलते हैं हथियार

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए यूपी के खुर्जा, यूपी के मेरठ, अलीगढ़, बिहार के मुंगेर, खगड़िया, मध्य प्रदेश, पाकिस्तान बॉर्डर से सटे पंजाब जिलों से भी हथियार सप्लाई होता है. इसके अलावा USA, रूस, कनाडा और नेपाल से भी गैंग के पास हथियार आते हैं. बिश्नोई ने खुद खुलासा किया है कि उसे कहां से हथियारों और गोला-बारूद का मिलता है.

लॉरेंस बिश्नोई की हालिया हत्या का मामला

दिसंबर 2023 में दक्षिणपंथी नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर स्थित उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें हथियारबंद लोगों को गोली चलाने से पहले गोगामेड़ी के साथ चाय पीते हुए दिखाया गया था. बिश्नोई गिरोह के सदस्य रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी.  इससे पहले बिश्नोई का नाम 2022 में तब सामने आया था जब 29 मई को पंजाब के मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई. गैंगस्टर ने स्वीकार किया था कि वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड था.

calender
13 October 2024, 12:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो