Sikkim flash floods: प्रकृति की गोद में बसा सिक्किम एक छोटा लेकिन बेहद ही खूबसूरत राज्य है. पूर्वी हिमालय में स्थित ये राज्य बेहद ही सुंदर और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है लेकिन इसे किसी की नजर लग गई. बादल फटने और बाढ़ आने से सिक्किम में हाहाकार मचा है. 

3 अक्टूबर को सिक्किम पर संकट के बादल छाए थे. एक झील के ऊपर बादल फटा और तिस्ता नदी उफान पर आ गई. इस बाढ़ में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 7000 से ज्यादा लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. सेना के जवान के साथ कई लोग लापता है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.