Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार, (25 नवंबर) को राज्य के कुल 199 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुआ. वहीं, हिंसा की छिटपुट घटनाओं के साथ 70 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ, क्योंकि श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर की मृत्यु के कारण इस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
चुनाव आयोग के लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 71.74 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में राज्य में 74.06 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के अनुसार, तिजारा में 85.15 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि टोंक में 68.55 प्रतिशत मतदान दर्ज की गई. राजधानी जयपुर में 72.70 प्रतिशत, जैसलमेर में 82.37 प्रतिशत, झालावाड़ में 78.15 प्रतिशत, हनुमानगढ़ में 81.35 प्रतिशत और जालौर में 69.56 प्रतिशत मतदाताओं ने शाम 6 बजे तक वोट डाले.
सुबह सात बजे से शुरू हुआ था मतदान
राजस्थान में 199 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51,507 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त हुआ, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि इस समय तक बूथ परिसर में पहुंच चुके सभी मतदाताओं को मतदान करने की अनुमति दी गई. राज्य में सुबह 9.30 बजे 9.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, लेकिन शाम 6 बजे तक मतदान में तेजी आई. चुनाव आयोग ने बताया कि शाम 5 बजे तक कुल 68.24 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.
सीकर में दर्ज की गई हिंसा की घटना
राज्य में मतदान के दौरान सीकर में भारी पथराव की घटनाएं सामने आईं. लेकिन राजस्थान पुलिस ने स्पष्ट किया कि मतदान में कोई बाधा नहीं है और लोगों बाहर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इससे पहले दिन में, सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर हाथापाई हुई. पार्षद प्रतिनिधि आसिफ खोखर का आरोप है कि उनके साथ करीब पांच-सात लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. झगड़े की सूचना मिलने पर 'राजकीय अंजुमन विद्यालय' मतदान केंद्र पर भारी पुलिस बल पहुंचा. राज्य में कुल 5,26,90,146 मतदाता पंजीकृत हैं, जबकि 1,862 उम्मीदवार मैदान में हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. First Updated : Saturday, 25 November 2023