छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल के वाहनों पर नक्सली हमला, DRG के 9 जवान शहीद
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. यहां नक्सलियों ने एक स्कॉर्पियो एसयूवी में सवार सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाते हुए वाहन को उड़ा दिया. इस हमले में कुल नौ सुरक्षाकर्मी सवार थे जो शहीद हो गए हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कुटरू इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए एक हमले में 9 जवान शहीद हो गए. ये नौ जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे, जब दोपहर करीब 2.15 बजे बस्तर क्षेत्र के कुटरू में आईईडी ने स्कॉर्पियो एसयूवी को उड़ा दिया. यह हमला उस समय हुआ जब सुरक्षा बल माओवादी-प्रभावित क्षेत्रों में गहरी पैठ बना रहे थे और विद्रोहियों को घेरने की कोशिश कर रहे थे. घटनास्थल पर हुए IED विस्फोट का असर बेहद भीषण था, जिससे जवानों की मौत हो गई.
इस हमले से पहले आज ही छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने माओवादियों पर हमला किया और दो महिलाओं समेत पांच नक्सलियों को मार गिराया. इन नक्सलियों के पास से एके 47 और सेल्फ लोडिंग राइफल जैसे अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं. इस घटना के बाद, सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.
घात लगाकर बैठे थे नक्सली
नक्सली पहले से ही इस इलाके में बारूदी सुरंग बिछा चुके थे. जैसे ही जवानों का वाहन उस सुरंग की चपेट में आया, नक्सलियों ने तुरंत ब्लास्ट कर दिया. इस विस्फोट में 9 जवान शहीद हो गए और पिकअप वाहन के ड्राइवर की भी मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कही ये बात
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, "नक्सलियों के खिलाफ जब-जब बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं... छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जो कदम उठा रही है उसे और तेज करेगी. सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है, इनके खिलाफ कठोरता से कार्रवाई जारी रहेगी."
#WATCH राजनंदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, "नक्सलियों के खिलाफ जब-जब बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं... छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जो कदम उठा रही है उसे और तेज करेगी। सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है,… pic.twitter.com/BB0JXHVu2s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2025
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों का इतिहास
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा कई बड़े हमले किए जा चुके हैं, खासकर 2000 के बाद से यहां न जाने कितने हमलों की खबर सामने आई है. इन हमलों में भारत के कई जवान शहीद हो चुके हैं. यह नया हमला भी नक्सलियों की वही नापाक साजिश का हिस्सा है, जो वे लगातार सुरक्षा बलों के खिलाफ चला रहे हैं. अभी इस घटना की जांच की जा रही है, और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.