नागपुर जा रही बस बीच रास्ते में पलटी, हादसे में 3 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक प्राइवेट बस के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे है. हादसा रामानपुर घाटी क्षेत्र में हुआ, जहां बस तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करायाया.

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक प्राइवेट बस के पलट जाने से 3 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. ये हादसा सुबह करीब 4 बजे रामानपुर घाटी क्षेत्र में हुआ, जो बर्गी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

मृतकों की पहचान मलम्मा (45) निवासी हैदराबाद, शुभम मेश्राम (28) और अमोल खोड़े (42) दोनों नागपुर निवासी के रूप में हुई है. घायलों को लखनादौन और जबलपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार बस नागपुर की ओर जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर और लखनादौन के अस्पतालों में रेफर किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?

एक यात्री ने बताया कि हम सो रहे थे कि अचानक एक तेज झटका महसूस हुआ और बस पलट गई. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि ये क्षेत्र घुमावदार मोड़ और अंधेरे के कारण दुर्घटनाओं के लिए संवेदनशील है.

हादसे पर प्रशासन का बयान

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बस की तेज रफ्तार और चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण खो देना हादसे की प्रमुख वजह हो सकती है.

calender
23 March 2025, 12:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो