धार्मिक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज संसद में पीएम मोदी से की मुलाकात
PM Modi: नई संसद के दौरे के बाद इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन की संस्थापक हिमानी सूद ने मीडिया को बताया कि हम 24 धार्मिक नेताओं के एक दल को नई संसद में ले गए.
धार्मिक नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की
सोमवार को इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन के तत्वावधान में 24 धार्मिक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे भारत में अंतरधार्मिक एकता का संदेश बाहरी दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया, ‘‘आज संसद में धार्मिक नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मिलकर खुशी हुई. मैं हमारे देश के विकास को लेकर उनके दयालु शब्दों के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.’’
धार्मिक नेताओं ने पीएम मोदी की तारीफ
सभी अल्पसंख्यक धर्मगुरुओं ने कहा, "हमारी जातियां, रीति-रिवाज, धर्म, प्रार्थना पद्धतियां अलग-अलग हो सकती हैं लेकिन एक इंसान के रूप में हमारा सबसे बड़ा धर्म मानवता है. हम सभी एक ही देश में रहते हैं, हम सभी भारतीय हैं. आइए हम अपने देश को मजबूत करें." हमारा देश हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमें मिलकर अपने देश को आगे ले जाना है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
धार्मिक नेताओं ने नए संसद भवन का दौरा किया, उसे आशीर्वाद दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए प्रार्थना की.