कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या पर गुस्से का उमरा सैलाब, राजभवन भी मोमबत्तियों की रोशनी में जल उठा!
कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर की दर्दनाक हत्या ने पूरे राज्य में तहलका मचा दिया है. इस वीभत्स घटना के खिलाफ गुस्से का सैलाब उफान पर है. बुधवार को हजारों लोगों ने अपनी घरों की लाइटें बंद करके मोमबत्तियों की रोशनी में विरोध प्रदर्शन किया. इस अद्वितीय विरोध के दौरान पश्चिम बंगाल राजभवन की लाइटें भी बुझा दी गईं और राज्यपाल ने खुद मोमबत्तियां जलाकर इसका समर्थन जताया है. सीबीआई की जांच और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच इस मामले की गुत्थी अब भी सुलझनी बाकी है. लोग न्याय की उम्मीद में, इस मामले के हर नये मोड़ पर नजर रखे हुए हैं.
Kolkata Rape Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना ने पूरे राज्य में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है. इस मामले के विरोध में बुधवार को कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने रात नौ बजे से दस बजे तक लाइट बंद करके कैंडल लाइट मार्च का आयोजन किया इस दौरान, लोग मोमबत्तियों की रोशनी में न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे.
यह घटना 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई थी जहां एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की गई. इस घटना के खिलाफ 14 अगस्त की आधी रात को भी देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे. बुधवार को जूनियर डॉक्टरों के संगठन ने न्याय की मांग को लेकर लोगों से घरों की लाइटें बंद कर कैंडल लाइट से विरोध प्रदर्शन करने की अपील की. इस अपील के तहत पश्चिम बंगाल राजभवन की लाइटें भी बंद कर दी गईं और राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मोमबत्ती जलाकर समर्थन व्यक्त किया.
सबूत के साथ हुई छेड़छाड़
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई है और हत्या की साजिश में शामिल लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है. कोलकाता पुलिस ने एक आरोपी, सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया है जबकि सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार किया है. उन पर भी सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं.
Kolkata observes complete black out in solidarity with doctors’ protest, demanding justice for the RG Kar rape and murder victim. West Bengal believes that criminal syndicates operating under Mamata Banerjee’s patronage killed the young lady doctor, because she knew too much.… pic.twitter.com/JmZkEXznre
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 4, 2024
अमित मालवीय ने लगाया आरोप
बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस ने इस अपराध को छिपाने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने जघन्य अपराध को दबाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई.
इस मामले की गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी लेकिन मुख्य न्यायाधीश के अनुपस्थित रहने के कारण यह सुनवाई टल गई है. फिलहाल लोगों की नजरें अब सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं जिसमें सीबीआई की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.