'You F*** beggar... मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी', सुसाइड से कुछ मिनट पहले कैफे मालिक-पत्नी के बीच तीखी बहस
पुनीत खुराना की आत्महत्या के मामले में कई खुलासे हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने पत्नी मनिका खुराना पर मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए. दंपति के बीच व्यापार और तलाक को लेकर विवाद था, जिसकी पुष्टि 31 दिसंबर की रात वायरल हुई ऑडियो क्लिप से हुई है.
दिल्ली के मॉडल टाउन में एक कैफे के मालिक पुनीत खुराना की आत्महत्या का मामला गहराता जा रहा है. पुनीत ने अपनी पत्नी मनिका खुराना पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. ये मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
पुनीत के परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
पुनीत के परिवार ने उनकी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और न्याय की मांग की है. पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है और साक्ष्यों को खंगालने में जुटी है.
31 दिसंबर की रात की बहस
सोशल मीडिया पर दंपति की 15 मिनट की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें पुनीत और उनकी पत्नी मनिका को एक-दूसरे पर आरोप लगाते और गाली-गलौज करते हुए सुना जा सकता है. यह ऑडियो 31 दिसंबर की रात करीब 3 बजे का है, जब पुनीत ने मनिका को फोन किया था. क्लिप में मनिका पुनीत पर चिल्लाती हुई सुनाई देती है और उन्हें अपमानित करती हैं.
मनिका ने दी धमकी और लगाए गंभीर आरोप
ऑडियो में मनिका ने पुनीत को धमकी दी कि वह उनके रिश्तेदारों के सामने उनके सारे राज खोल देंगी, जिससे वह अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे. मनिका ने दावा किया कि उन्होंने कैफे के लिए बहुत मेहनत की, लेकिन पुनीत सारा श्रेय लेना चाहते थे.
मनिका ने पुनीत को भिखारी तक कह दिया और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर पुनीत उनके सामने आए तो वह उन्हें थप्पड़ मारेंगी.
व्यवसाय और तलाक का विवाद
दंपति ने तलाक के लिए अर्जी दी थी और वे व्यवसाय, वित्तीय विवाद और नुकसान को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे. इस मामले में अब पुलिस लगातार जांच कर रही है. मामले में हर दिन नए मोड़ आ रहे हैं और यह दिल्ली के हाई-प्रोफाइल केस में तब्दील हो गया है. पुलिस इस ऑडियो क्लिप और अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है. वहीं, पुनीत के परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है.