महाराष्ट्र में पलटी तेज रफ्तार बस, दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र में भंडारा से गोंदिया जा रही एक तेज रफ्तार बस पलट गई. इस हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

महाराष्ट्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार बस पटलने से 10 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के भंडारा से गोंदिया जा रही एक बस के आज अनियंत्रित होकर पलट जाने से दस लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

 

बताया जा रहा है कि एक बाइकसवार को बचाने के प्रयास में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की शिवशाही बस पलट गई. यह दुर्घटना शुक्रवार दोपहर 12 से 12:30 बजे के बीच हुई. बस दरअसल नागपुर से गोंदिया जा रही थी. बस जैसे ही सड़क के मोड़ पर पहुंची तो अचानक एक बाइक आ गई. बाइकसवार को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने बस को तुरंत मोड़ लिया, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई. दुर्घटना के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे.

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने अधिकारियों को सतर्क किया, जिसके बाद एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची. घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया. क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को हटाने का प्रयास जारी है. पुलिस ने दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है.

calender
29 November 2024, 03:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो