खाटू श्याम मंदिर में उमड़ी थी खचाखच भीड़, अचानक टूट गई रेलिंग; 6 श्रद्धालु घायल

Uttar Pradesh: यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से एक मंदिर (Temple) की रेलिंग टूटकर (Railing Broke) गिरने से हादसा हो गया, जहां एकादशी के दिन बरेली मोड़ स्थित श्री खाटू श्याम (Khatu Shyam) मंदिर पर श्रद्धालुओं (Devotees) की भारी भीड़ उमड़ी. इसी दौरान ये हादसा हो गया, जहां श्री श्याम मंदिर की रेलिंग टूटने पर लगभग 12 फीट की ऊंचाई से गिरने से आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. श्री खाटू श्याम मंदिर में एकादशी के दिन श्याम जन्म उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा था.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक हादसा हुआ, जब एक मंदिर की रेलिंग टूटकर गिर गई. यह हादसा बरेली मोड़ स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में हुआ, जहां एकादशी के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे. इस दौरान मंदिर की सीमेंटेड रेलिंग टूटकर लगभग 12 फीट नीचे गिर गई, जिससे कई श्रद्धालु घायल हो गए. 

मंदिर में एकादशी के मौके पर श्याम जन्म उत्सव का आयोजन किया जा रहा था. श्रद्धालुओं की इतनी भारी भीड़ थी कि फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे और आसपास के रास्तों पर जाम की स्थिति बन गई. लोग दूसरी मंजिल पर मंदिर के अंदर जाने के लिए उमड़ रहे थे, जिससे रेलिंग टूट गई और श्रद्धालु नीचे गिर गए. घायल श्रद्धालुओं में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे.

रेलिंग टूटने से मंदिर में भगदड़

रेलिंग टूटने से मंदिर में भगदड़ मच गई. स्थानीय लोगों ने घायल श्रद्धालुओं को मदद देकर मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घायलों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं. इस हादसे में कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पुलिस ने दुर्घटना के बाद जाम को खुलवाया

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा, जिसमें एसपी सिटी और सीओ सिटी भी शामिल थे. पुलिस ने दुर्घटना के बाद जाम को खुलवाया और यातायात फिर से बहाल किया. 

जिससे जाम की स्थिति और हादसा

यह सवाल उठ रहा है कि मंदिर कमेटी ने इतने बड़े कार्यक्रम के आयोजन के लिए पहले पुलिस से इजाजत क्यों नहीं ली. न तो अनुमति ली गई थी, और न ही पुलिस को कार्यक्रम के बारे में सूचित किया गया, जिससे जाम की स्थिति और हादसा हुआ.

calender
13 November 2024, 10:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो