शराब पीकर बारात में जाना शख्स को पड़ा भारी, चोर समझ गांव वालों ने जमकर की पिटाई

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक शराबी बाराती को चोर समझकर बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शख्स को बचाया और उसकी मरहम पट्टी कराई. अगले दिन सुबह परिजनों को इसकी जानकारी दी गई.

calender

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक शख्स को शराब पीकर बारात में जाना बहुत महंगा पड़ गया. लोगों ने नशे में धुत युवक को खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की. बाराती को ये समझ नहीं पाया कि आखिर उसके साथ मारपीट क्यों हो रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शख्‍स की जान बचाई. इस दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. बाराती की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  

जानकारी के मुताबिक युवक रात को नशे की हालत में बारात से रास्ता भटक कर बगल के कुचया वार्ड नं 5 में एक शख्स के घर पहुंच गया और उसका गेट जोर जोर से खटखटाने लगा. ऐसे में जब शख्स ने दरवाजा खोला और अंजान युवक को देखा तो चोर चोर चिलाने लगा. इस शोर को सुनकर काफी संख्या में वार्ड के लोग इकट्ठा हो गए और बाराती को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने इस शख्‍स को बिजली के खंभे से बांध दिया और लोग उसे पीटने लगे. विरोध के बावजूद जब भीड़ ने उससे पूछताछ की तो उसे लात-घूंसों से पीटा गया. इस दौरान लोगों ने इस पिटाई का वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

गांव में एक दिन पहले ही हुई थी चोरी
बाराती को जब खंभे से बांधकर पीटा जा रहा था, तब किसी ने स्‍थानीय पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंची, तो कुछ स्‍थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही गांव में एक चोरी हुई थी. इसलिए लोगों को लगा कि ये शख्‍स भी कोई चोर है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और देखा कि वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. उसे स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उसकी मरहम पट्टी की गई. 

परिजनों को दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि पिटाई से युवक को काफी चोट आई हैं. पुलिस ने मामले की जानकारी युवक के परिजनों को दी, जहां परिजन सुबह में तरकुलवा थाना पर पहुंचकर युवक को छुड़ाकर घर ले गए. पुलिस की जांच में भी ये मामला चोरी का निकलकर नहीं आया है. First Updated : Saturday, 30 November 2024