Ram Mandir : भगवान राम के दर्शन करने के लिए अकेला घर से निकला शख्स, 8000 किमी यात्रा की पैदल

Ram Mandir : अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए एक शख्स अपने घर से अकेले निकल गया. पैदल चलते-चलते 8000 किमी यात्रा की. रामलला के दर्शन के बाद सोने की खड़ाऊ करेगा भेंट.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • पांच चांदी की ईंटें की दान.
  • अयोध्या में राम मंदिर को लेकर काफी तेजी के साथ तैयारियां की जा रही हैं.

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर को लेकर काफी तेजी के साथ तैयारियां की जा रही हैं. अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा. इससे पहले ही वहां श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी है. इन्हीं भक्तों में एक हैं हैदराबाद के 64 वर्षीय चल्ला श्रीनिवास शास्त्री, चल्ला श्रीनिवास भगवान राम के लिए सोने से बने खड़ाऊ को लेकर अयोध्या के लिए पैदल ही निकल चुके हैं.

पांच चांदी की ईंटें की दान 

वह करीब 8,000 किलोमीटर की पदयात्रा करके अयोध्या पहुंचेंगे. वह राम के लिए जो खड़ाऊ लेकर निकले हैं उनकी कीमत करीब 65 लाख रुपये है. शास्त्री भगलाव राम के वनवास को दर्शाते हुए पदयात्रा कर रहे हैं. वह अयोध्या- रामेश्वर रूट को फॉलो कर रहे हैं. इससे पहले वह राम मंदिर के लिए चांदी की पांच ईंटें दान कर चुके हैं. उन्होंने 20 जुलाई को अपनी पदयात्रा शुरू की और रास्ते में भगवान राम की ओर से स्थापित शिवलिंगों पर भी रुके थे. 

किस को सौपेंगे खड़ाऊ?

यात्रा के दौरान ओडिशा में पुरी, महाराष्ट्र में त्र्यंबक और गुजरात में द्वारका जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को कवर करने के बाद शास्त्री का लक्ष्य गले 10 दिनों में अयोध्या पहुंचने का है. यात्रा के दौरान वह पांच धातुओं से बने उस खड़ाऊ को पने सिर पर रखकर चल रहे हैं. जो वह भगवान राम के लिए लेकर जा रहे हैं. इस इस खड़ाऊ पर सोने की परत भ चढ़ी हुई है.

अयोध्या पहुंचने पर इस खड़ाऊ को वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपने की योजना बना रहे हैं. इसके साथ ही शास्त्री की इस आध्यात्मिक यात्रा में पांच अन्य लोग शामिल हैं अयोध्या भाग्यनगर सीताराम फाउंडेशन के संस्थापक के रूप में शास्त्री अयोध्या में स्थायी रूप से बसने की योजना बना चुके हैं. वह इस शहर में अपने लिए एक घर बनाने की भो प्लानिंग कर रहे हैं.

calender
07 January 2024, 08:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो