दोनों हाथों में तमंचा, मौत का खूनी खेल! बड़ौत-मेरठ हाईवे पर दनादन गोलियां बरसाता नजर आया शख्स
Baghpat News: यूपी के बागपत में बड़ौत मेरठ हाईवे पर एक युवक की दबंगई का मामला सामने आया है. दरअसल युवक ने दोनों हाथों में तमंचा लेकर सरेआम 8 राउंड फायरिंग की. फायरिंग की चपेट में एक ट्रैक्टर सवार युवक आ गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल जौहड़ी गांव में बड़ौत-मेरठ हाईवे पर अचानक फायरिंग हुई. जिसके चलते इलाके में खौफ का माहौल बना हुआ है. एक युवक ने दोनों हाथों में तमंचे लेकर हाईवे पर 8 राउंड गोलियां चलाई.
इस दौरान एक ट्रैक्टर पर जा रहे युवक को गोली गले में लग गई, जिससे उसकी हालत गंभीर बनीं हुई है. शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी की पहचान करने और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
बागपत में कचरा हटाने को लेकर फायरिंग
वहीं बागपत के ही दूसरे इलाके बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र के जौहड़ी गांव में बृहस्पतिवार की सुबह सड़क से कूड़ा कचरा हटाने के विवाद को लेकर दो पक्षो में कहासुनी हो गई. इसके बाद एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग से ट्रेक्टर में बैठकर मजदूरी के लिए बड़ौत जा रहा खिवाई का एक श्रमिक गोली लगने से घायल हो गया.
दोनों ने पक्षों में गाली-गलौज
जौहड़ी गांव में नरेश पुत्र रामरीक रोड़ी-डस्ट ओर रेत बेचने का कार्य करता है. गुरुवार सुबह उसका पुत्र अनुज उर्फ काला ट्रेक्टर से कचरा हटाकर गांव के ही धर्मवीर पुत्र मुंशी के खेतों की ओर धकेल रहा था.इसका धर्मवीर ने और उसके पुत्र संजीव ने विरोध जताया. इस पर दोनों ने पक्षों में गाली-गलौज, कहासुनी हो गई. तब तो ग्रामीणों ने उन्हें शांत कर दिया.