'एक देशद्रोही RSS को नहीं समझ सकता', अमेरिका में दिए गए राहुल गांधी के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह

Giriraj Singh on Rahul gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेरिका में आरएसएस और बीजेपी को लेकर दिए बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. सिंह ने कहा कि एक देशद्रोही आरएसएस को नहीं समझ सकता है और जो लोग देश की आलोचना करने के लिए विदेश जाते हैं, वे इसके सार को नहीं समझ सकते हैं. इस बीच हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी ) के नेता अभय सिंह चौटाला ने भी आरएसएस पर निशाना साधा है.

JBT Desk
JBT Desk

Giriraj Singh on Rahul gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीते दिन सोमवार को अमेरिका के टेक्सास में एक प्रोग्राम के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर तंज कसते हुए बयान दिया था. इस बीच अब उनके बयान का पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहा, 'एक गद्दार RSS को नहीं समझ सकता है.' अमेरिका की टेक्सास यूनिवर्सिटी में भारतीय समुदाय के साथ कांग्रेस पार्टी और RSS के बीच वैचारिक मतभेद पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 'मानता है कि भारत एक विचार है, जबकि हमारा मानना ​​है कि भारत विचारों की बहुलता है.'

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी ने  कहा था, 'बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लड़ाई लोकसभा चुनाव के समय साफ हो गई  स्पष्ट हो गई, जब लाखों भारतीयों को 'यह एहसास हुआ कि प्रधानमंत्री भारत के संविधान पर हमला कर रहे हैं.'

'एक देशद्रोही आरएसएस को नहीं समझ सकता'

इस बीच राहुल गांधी के बयान का पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर उनकी दादी से आरएसएस की भूमिका के बारे में पूछने की कोई तकनीक है, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए या इतिहास के पन्नों में झांकना चाहिए. आरएसएस को सही मायने में समझने के लिए राहुल गांधी को कई जन्मों की जरूरत होगी. एक देशद्रोही आरएसएस को नहीं समझ सकता है और जो लोग देश की आलोचना करने के लिए विदेश जाते हैं, वे इसके सार को नहीं समझ सकते हैं.

अभय चौटाला ने भी RSS पर साधा निशाना

इस बीच हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस बीच इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी ) के नेता अभय सिंह चौटाला ने भी  आरएसएस पर निशाना साधा है. डबवाली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा,  'किसी पर कोई विश्वास कर लेना लेकिन ये निक्कर वाले जो हैं, ये किसी के भी नहीं हो सकते.

ये अपने फायदे के लिए किसी की भी ताकत अपने साथ जोड़ सकते हैं लेकिन जब इनका मतलब निकल जाता है तो फिर ये लोग उसको दरकिनार करने में देर नहीं लगाते हैं. यह सब आपके सामने है.' इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.'

calender
09 September 2024, 04:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो