Aaj Ki Taza Khabar: मुनव्वर राणा का निधन, मायावती का जन्मदिन, गैस चैंबर बन रही दिल्ली, जानिए दिनभर की बड़ी खबरें

Aaj Ki Taaza Khabar: रविवार देर रात मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन हो गया. मुनव्वर की 9 जनवरी को तबीयत बिगड़ने के बाद लखनऊ के पीजीआई में आईसीयू में भर्ती किया गया था.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Aaj Ki Taza Khabar: देशभर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोरो शोरों से तैयारी चल रही है, जिसको लेकर अलग अलग तरह के नियम बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही दिन की शुरुआत मशहूर शायर मुनव्वर राणा के निधन की खबर से हुई. मुनव्वर राणा कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे. वहीं, दिल्ली में एक बार फिर से हवा जहरीली होने लगी है. जनभावना टाइम्स पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें. 

1-मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Munawwar Rana Passes Away: रविवार देर रात मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन हो गया है. मुनव्वर राणा बीते कुछ समय से बीमारियों से जूझ रहे थे. उन्होंने लखनऊ के पीजीआई में अंतिम सांस ली है. उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके बेटे ने की है. मुनव्वर 9 जनवरी को तबीयत बिगडऩे के बाद लखनऊ के पीजीआई में आईसीयू में भर्ती किया गए थे. पूरी खबर यहां पढ़ें...

2-फ्रांस में एक समुद्र तट के पास हादसा, नाव पलटने से पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत

France: फ्रांस में रविवार को एक समुद्र तट के पास बड़ा हादसा हो गया, जहां बर्फीले पानी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब कुछ लोग ब्रिटेन जाने के लिए इंग्लिश चैनल पार करने की कोशिश कर रहे थे तो उस वक्त ये हादसा हुआ. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि लगभग 70 लोग समुद्र तट से बचने के लिए एक छोटी नाव में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी नाव पलट गई. पूरी खबर यहां पढ़ें...

3- प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम नगरी से नहीं होकर गुजरेगी ट्रेन, रेलवे ने दिया ये तर्क

Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा ने दिन अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें राम नगरी से नहीं होकर गुजरेंगी. इनमें अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस भी शामिल है. हालांकि इसके पीछे रेलवे ने तर्क दिया है कि उसकी कई योजनाओं पर काम चल रहा है, जिसके कारण ट्रेनों का रूट बदला गया है. आगामी 20-22 जनवरी को अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस सुलतानपुर से वापस हो जाएगी. पूरी खबर यहां पढ़ें...

4-सर्दी में एक बार फिर से गैस चैंबर बन रही दिल्ली, AQI पहुंचा 400 के पार, जानिए अपने इलाके का हाल 

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ती सर्दी के साथ के साथ एक तरफ कोहरा बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ दिल्ली की सांसों में एक बार फिर से जहर घुलने लगा है. ठंड और कोहरे के बीच एनसीआर में प्रदूषण का स्तर अचानक बढ़ गया है. इसके चलते तीन हफ्ते बाद रविवार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई और एयर इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया. पूरी खबर यहां पढ़ें...

5-आज देश में धूमधाम से मनाई जा रही मकर संक्रांति, जानिए स्नान और दान का मुहूर्त

आज देश भर में हिन्दुओं का प्रसिद्ध मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है. पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी यानी 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जा रही है. मकर संक्रांति को खिचड़ी, पोंगल और उत्तरायण आदि नामों से भी जानते हैं. इस दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद दान करने का बहुत महत्व है. आज के दिन खिचड़ी, तिलकुट, तिल के लड्डू आदि खाते हैं. वहीं बिहार में दही-चूड़ा खाने का रिवाज है और एक-दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई देते हैं. इस शुभ दिन पर गंगा स्नान का बड़ा महत्व है, जिससे व्यक्ति पाप मुक्त होकर मोक्ष का भागी बन सकता है. पूरी खबर यहां पढ़ें...

अन्य जरूरी खबरें

6-विश्व आर्थिक मंच की बैठक आज से, 3 केंद्रीय मंत्री करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व 
7-आज देश में धूमधाम से मनाई जा रही मकर संक्रांति 
8-आज से दिल्ली में पांच लाख कारों पर बैन, रोड पर दिखी कार तो 20 हजार का चालान 
9-पाकिस्तान में चुनाव टालने के लिए सीनेट में लाया गया एक और प्रस्ताव, ठंड और सुरक्षा का दिया गया हवाला
10-आज मनाया जाएगा बसपा सुप्रिमो मायावती का जन्मदिन

calender
15 January 2024, 07:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो