किसानों का विरोध प्रदर्शन, बिहार की राजनीति में उलटफेर, पीएम की झाबुआ को सौगात, पढ़िए 11 फरवरी की बड़ी खबरें

Aaj Ki Taza Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम मध्य प्रदेश के झाबुआ में आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में चुनाव के नतीजे आने बाकी हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Aaj Ki Taza Khabar: देश में एक बार फिर किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस बार देश के दो हिस्सों के किसानों ने सड़कों पर उतरने का फैसला किया है. इसमें पंजाब-हरियाणा के अन्नदाता और नोएडा-ग्रेटर नोएडा के किसान शामिल हैं. इसको लेकर दिल्ली में प्रवेश करने वाली सभी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दूसरी तरफ बिहार की राजनीति में भी हलचल मची हुई है. जनभावना टाइम्स पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें. 

ये भी पढ़ें... 'दिल्ली चलो मार्च' से पहले सीमाओं को किया गया सील, 12 जिलों में धारा 144 लागू!

Delhi Chalo March: संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा द्वारा 13 फरवरी को बुलाए गए दिल्ली चलो मार्च से पहले अंबाला, जींद और फतेहाबाद जिलों में पंजाब-हरियाणा सीमाओं को सील करने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. 12 जिलों में धारा 144 लगाने और सात जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला किया गया है.

ये भी पढ़ें... दिल्ली-NCR में लगातार बदल रहा मौसम, IMD ने बताया कहां बरसेंगे बादल, कहां खिलेगी धूप?

Delhi Weather Forecast: राजधानी दिल्ली का मौसम लगातार बदल रहा है. शनिवार को सुबह के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी. कोहरे का असर खत्म होने वाला है. उधर, कई दिनों तक मध्यम श्रेणी में रहने वाली दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में चली गई है. शुक्रवार को जहां दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया था, वहीं शनिवार को यह सामान्य से पांच डिग्री कम 5.2 डिग्री दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें... फ्लोर टेस्ट से पहले JDU-RJD के कई विधायक हुए गायब, मांझी से मिलने पहुंचे लालू के करीबी

Bihar Floor Test: बिहार की राजनीति में इन दिनों बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. सीएम नीतीश कुमार के वापस एनडीए में आने के बाद राज्य में हलचल तेज हो गई है. नई सरकार के गठन के बाद 12 फरवरी को नीतीश सरकार का बहुमत परीक्षण यानी फ्लोर टेस्ट होना है. इससे पहले राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच माले के विधायक महबूब आलम पूर्व सीएम जीतनराम मांझी से मिलने पहुंचे.  

ये भी पढ़ें... पीएम मोदी की झाबुआ को सौगात, 7500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

PM Modi Visit MP jhabua: पीएम मोदी मध्य प्रदेश के झाबुआ में लोगों को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम मध्य प्रदेश के झाबुआ में आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वे इस दौरान 7500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. साथ ही मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में स्थित झाबुआ आदिवासी वर्ग की राजनीति का केंद्र रहा है.

ये भी पढ़ें... पाक में कौन होगा प्रधानमंत्री? इमरान खान करेंगे फैसला, जानिए किस पार्टी को कितने मिले वोट

Pakistan Election 2024: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में आम चुनाव समाप्त हो गए है. चुनाव के नतीजे भी करीब-करीब आ ही चुके हैं. पाक में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. लेकिन जेल में बंद तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के मुखिया इमराम खान के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार को 100 सीटों पर जीत मिली है जबकि पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएलएन 73 सीटों पर जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं बिलावल भुट्टो की पीपीपी को चुनाव में 54 सीटों पर जीत हासिल हुई है. 

अन्य जरूरी खबरें 

अपनी ही पार्टी को लपेटे में लेना पड़ा आचार्य प्रमोद कृष्णम को भारी, कांग्रेस ने 6 साल के लिए किया निष्कासित
रामलला के सामने आज नतमस्तक होगी योगी सरकार, मंदिर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

calender
11 February 2024, 07:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो