Aaj Ki Taza Khabar: आप-कांग्रेस की मीटिंग, स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पीएम मोदी की सौगात, पढ़िए आज की बड़ी खबरें

Aaj Ki Taza Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को कई बड़ी परियोजनाओं का उद्धाटन करने वाले हैं साथ आज स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर महाराष्ट्र के नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. जनभावना टाइम्स पर पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरे.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Aaj Ki Taza Khabar: देशभर में मौसम में बदलाव हो रहा है, कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ती जा रही है. सर्दी के साथ कोरोना की मार पड़ रही है. JN.1 वेरिएंट के 900 से ज्यादा केस आए सामने आए हैं, जिसको लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी मीटिंग भी होनी है, दूसरी तरफ पीएम मोदी स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर महाराष्ट्र के नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. आज की जरूरी खबरे जनभावना टाइम्स पर पढ़ें. 

1-लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और AAP की बैठक आज, सीट बंटवारे पर होगी चर्चा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) की बैठक आज होगी. यह बैठक शाम 6:30 बजे मुकुल वासनिक के घर पर आयोजित की जाएगी. इसमें अलग-अलग राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा होगी. इससे पहले 8 जनवरी को कांग्रेस और आप ने लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए बैठक की थी. यहां पढ़ें पूरी खबर...

2-कोरोना का बढ़ता जा रहा खतरा, JN.1 वेरिएंट के 900 से ज्यादा केस आए सामने

COVID 19 Sub Variant JN1: देश के कई राज्यों में कोरोना एक बार फिर फैल रहा है. भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के अनुसार, कोविड-19 का JN.1 सब-वेरिएंट 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है और अब तक 923 मामले दर्ज किए गए हैं. INSACOG द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चला है कि कर्नाटक में सबसे अधिक 214 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद महाराष्ट्र (170), केरल (154), आंध्र प्रदेश (105), गुजरात (76) और गोवा (66) हैं. तेलंगाना और राजस्थान में 32-32 जेएन.1 मामले दर्ज किए गए हैं, छत्तीसगढ़ में 25, तमिलनाडु में 22, दिल्ली में 16, हरियाणा में पांच, ओडिशा में तीन, पश्चिम बंगाल में दो और उत्तराखंड में एक मामला दर्ज किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

3-नासिक में मनाया जाएगा राष्ट्रीय युवा महोत्सव, स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन 

National Youth Festival: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को महाराष्ट्र के नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. वह देश के युवाओं को भी संबोधित करेंगे. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हर साल आयोजित होने वाले इस महोत्सव में भाग लेने के लिए देश भर के हजारों युवा यहां आते हैं. आपको बता दें कि स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों और विचारों का सम्मान करने के लिए हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. यहां पढ़े पूरी खबर...

4-राम मंदिर उद्घाटन के खास मौके पर नहीं मिलेगी इन राज्यों में शराब

22 जनवरी दिन सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर का उद्धाटन होने जा रहा है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य लोगों की मौजूदगी में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जाएगा. इस समारोह के लिए देशभर से अलग-अलग लोगों को आमंत्रित किया गया है. अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दिन यूपी समेत कई इलाकों में ड्राई डे घोषित किया गया है. पीएम मोदी ने लोगों से ऐतिहासिक क्षण को मनाने के लिए दीप जलाने की लोगों से अपील की है. आइए जानतें हैं कि किन राज्यों में नहीं मिलेगी शराब. यहां पढ़ें पूरी खबर...

5-सफर होगा आसान...भारत के सबसे लंबे पुल 'अटल सेतु' का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Atal Setu: भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल बनकर तैयार हो चुका है, मुंबई से नवी मुंबई को जोड़ने वाले देश के सबसे बड़े समुद्री पुल का उद्धाटन 12 जनवरी यानी आज पीएम मोदी के हाथों से होगा, 22 किलोमीटर लंबे पुल से दक्षिण मुंबई से नवी मुंबई की दूरी तय करने में अब महज 20 मिनट समय लगेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...

अन्य जरूरी खबरें...

6-अमित शाह आज गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के समापन सत्र को संबोधित करेंगे
7-जंतर-मंतर पर आज INDIA गठबंधन से जुड़ी पार्टियों के छात्र संगठन प्रदर्शन करेंगे 
8-इंफाल नदी में फ्यूल लीकेज, मणिपुर सरकार ने बनाई जांच कमेटी 
9-देशभर में मनाई जा रही है स्वामी विवेकानन्द की जयंती 
10-कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल हुआ बेहाल, शीत दिवस की चेतावनी जारी

calender
12 January 2024, 07:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो