Aaj Ki Taza Khabar: पहाड़ों पर बर्फबारी, राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की शुरुआत, पढ़िए देश दुनिया की बड़ी खबरें

Aaj Ki Taza Khabar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आज से शुरू हो रही है. इसके साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, पढ़िए जनभावना टाइम्स पर दिन भर की बड़ी खबरे.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Aaj Ki Taza Khabar: पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. इसी खून जमा देने वाली सर्दी में राहुल गांधी एक बार फिर से अपनी यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. आज से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू की जाएगी. इसके साथ ही देश में कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जनभावना टाइम्स पर आज की बढ़ी खबरें पढ़िए. 

1-मणिपुर से आज शुरू होगी 'भारत न्याय यात्रा',  20 मार्च को होगा समापन 

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' रविवार (14 जनवरी) से शुरू हो रही है. राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा इंफाल से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी. 66 दिनों तक चलने वाली यह भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के 15 राज्यों से होकर गुजरेगी. यह यात्रा पैदल और बस से की जाएगी. इस दौरान राहुल गांधी विभिन्न स्थानों पर रुककर स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें...

2-पहाड़ों में शुरू हुआ बर्फबारी का सिलसिला, मैदानी इलाकों में पड़ रही कंपकपाती ठंड

Weather Update: उत्तर भारत में हड्डियां गला देने वाली ठंड पड़ रही है. सुबह से शाम तक लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में शनिवार 13 जनवरी की सुबह सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही. दिल्ली में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है हर ओर कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. इसलिए लोगों का सर्दी का सितम और झेलना पड़ेगा. पूरी खबर यहां पढ़ें...

3-22 जनवरी को अयोध्या एयरपोर्ट पर सिर्फ पीएम मोदी का उतरेगा प्लेन, त्रेता युग में किन्नरों ने लिया था नेग... अब नहीं लेंगे

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्लेन ही एयरपोर्ट पर उतरेगा. यहां पर आने वाले अतिथियों को छोड़कर उनके विमान पार्किंग के लिए अन्य हवाई अड्डे पर रवाना हो जाएंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें...

4-देश में बढ़े कोरोना के मामले, 1200 पहुंचा आंकड़ा, सबसे ज्यादा केस कहां हुए दर्ज?

Covid 19 New Variant JN.1: भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में JN.1 के सबसे अधिक 215 मामले दर्ज किए गए हैं. आंध्र प्रदेश में 189, महाराष्ट्र में 170, केरल में 154, पश्चिम बंगाल में 96, गोवा में 90, तमिलनाडु में 88 और गुजरात में 76 मामले सामने आए हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें...

5-मणिपुर में उग्रवादी में मारे गए चौथे व्यक्ति का मिला शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले साल मई महीने से चली आ रही हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. राज्य में आए दिन हिंसा की खबर समाने आती है. राज्य में जातीय विवाद हर दिन बढ़ता जा रहा है. मणिपुर के बिष्णुपुर जिले से शनिवार को सुरक्षा बलों को उग्रवादी हमले में मारे गए चौथे व्यक्ति का शव मिला है. यह शव बिष्णुपुर जिले में रहने वाले दारा सिंह का है. दारा सिंह तीन अन्य लोगों के साथ चूड़चंदपुर जिले की पहाड़ी में लकड़ी इकट्ठा करने गए थे. जहां से बुधवार को वह लापता हो गए थे. पूरी खबर यहां पढ़ें...

अन्य जरूरी खबरें

6-आम चुनाव से पहले इमरान को लगा बड़ा झटका, पीटीआई का चुनाव चिह्न बल्ला अमान्य घोषित 
7-सोमालिया के तट पर अभियान के बाद दो अमेरिकी नैवी सील लापता, तलाश जारी
8-जम्मू कश्मीर में समय पर होंगे विधानसभा चुनाव', उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिया भरोसा

calender
14 January 2024, 07:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो