किसानों का आंदोलन जारी, UAE के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, पढ़िए 15 फरवरी की बड़ी खबरें

Aaj Ki Taza Khabar: आज किसान केंद्र के बड़े नेताओं के साथ तीसरे दौर की बातचीत करने वाले हैं. इस बातचीत में कोई हल निकलने की संभावना है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Aaj Ki Taza Khabar: उत्तर प्रदेश के अलावा कई इलाकों में आने वाले दिनों में मौसम बदलने वाला है. जहां अभी तक कड़कड़ीती सर्दी का सितम था वहां पर जल्द ही गर्मी दस्तक देगी. इसके साथ ही दिल्ली में किसानों के आंदोलन से पहले ही गर्मी बढ़ गई है. किसान किसी भी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. आज केंद्र ने किसान नेताओं को एक सप्ताह में तीसरे दौर की वार्ता के लिए बुलाया है. जनभावना टाइम्स पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें. 

ये भी पढ़ें... किसानों का विरोध जारी, तीसरे दौर की बातचीत आज संभव, जानिए अब तक क्या हुआ?

Farmer protest: पंजाब-हरियाणा सीमा पर पुलिस के साथ झड़पों से प्रभावित हुए बिना, प्रदर्शनकारी किसानों ने आंसू गैस, पानी की बौछारों और पुलिस के साथ झड़पों के बाद रात भर "संघर्षविराम" की घोषणा करने के बाद बुधवार को दिल्ली की ओर अपना मार्च फिर से शुरू कर दिया.  सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया है कि प्रदर्शनकारी किसानों का एक समूह गुरुवार को तीन केंद्रीय मंत्रियों की एक टीम से मुलाकात कर सकता है. केंद्र ने किसान नेताओं को एक सप्ताह में तीसरे दौर की वार्ता के लिए बुलाया है.

ये भी पढ़ें... UAE के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी का हुआ शानदार स्वागत, ऐतिहासिक और गहरे संबंधों को मिलेगा बढ़ावा

PM Modi Qatar Visit: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर पहुंच गए हैं. इस दौरान पीएम का दोहा में लोगों ने दिल खोलकर भव्य स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के मुलाकात कर द्विपक्षीय बैठक भी की. 

ये भी पढ़ें... 17 से 21 फरवरी तक मौसम में होगा बदलाव, 8 जिलों मे भारी बारिश का अलर्ट जारी

Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में आने वाले दिनों में मौसम काफी तेजी से बदलने वाला है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, किन्नौर व लाहुल-स्पीती जिलों के साथ-साथ शिमला, सिरमौर व मंडी जिलों के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी वर्षा और हिमपात का अलर्ट जारी किया गया है.चंबा, कांगड़ा व कुल्लू जिलों में कुछ हिस्सों में आंधी के साथ आसमानी बिजली गिरने की संभावना रहेगी. इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट होगी .

ये भी पढ़ें... रोहित शर्मा के लिए 11 खिलाड़ियों का चुनना बना बड़ी चुनौती, दो प्लेयर करेंगे डेब्यू... तीसरे मैच में ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (15 फरवरी) को खेला जाना है. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के लिए 11 खिलाड़ियों की टीम को तैयार करना सबसे बड़ा चुनौती बन गया है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर  जैसे शानदार बल्लेबाजों का टीम में नहीं होना. बता दें कि कोहली का निजी कारणों और अय्यर का चोट लगने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. 

ये भी पढ़ें... Kansas City Shooting: कंसास सिटी में परेड के दौरान फायरिंग, हमले में एक की मौत

Kansas City Shooting: मिसौरी के कैनसस सिटी शहर में एनएफएल चैंपियन चीफ अपनी सुपर बाउल जीत का जश्न मना रहे थे. इसी दौरान एक शख्स ने भीड़ पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में 1 व्यक्ति की मौत हो वहीं 21 अन्य घायल हो गए. अचानक हुए इस हमले में भगदड़ मच गई. इस हमले से जुड़े तीन लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि परेड के बाद विजय रैली के आखिर में स्टेशन के पास एक गैरेज के पास गोलीबारी की गई.

अन्य जरूरी खबरें

क्या है भारत मार्ट, किसे होने वाला है फायदा और कब की जायेगी इसकी शुरुआत, जानिए सब कुछ
क्या आम जनता का बोझ कम कर पाएंगे नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
क़तर से क्या चीजें इंपोर्ट करता है भारत, देखिए कितना निर्भर है भारत

calender
15 February 2024, 09:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो