Aaj Ki Taza Khabar: दिल्ली में बदल रहा मौसम, किसानों का देशबंद का आह्वान, पढ़िए 16 फरवरी की बड़ी खबरें

Aaj Ki Taza Khabar: दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में बारिश देखने को मिलेगी, मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Aaj Ki Taza Khabar: देश के किसान दिल्ली चलो आंदोलन कर रहे हैं, इसी बीच कल केन्द्र के साथ किसानों की मीटिंग हुई. इस मीटिंम को पूरी तरह से बेनतीजा नहीं कहा जा सकता है, साथ ही इस मीटिंग का कुछ खास नतीजा भी नहीं निकला है. आज किसानों ने पूरे देश में देशबंद का आह्वान किया है. इसी के साथ देश के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. जनभावना टाइम्स पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें. 

ये भी पढ़ें... किसानों का देशबंद का आह्वान, सरकार के साथ बातचीत रही बेनतीजा... कई ट्रक और ट्रेड यूनियन भी होंगी शामिल

Farmers Protest: पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली ओर निकल पड़े हैं, इस दौरान उनकी पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों से भी भिड़ंत हो गई है. इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) को किसानों की एकता बनाए रखने के लिए भारत बंद बुलाया है. साथ ही इस बंद में सभी किसान संगठनों से सहयोग करने की बाद कही है. इसी के साथ पंजाब-हरियाणा से लेकर और दिल्ली-यूपी तक हाई अलर्ट जारी कर दिया है. 

ये भी पढ़ें... दिल्ली में करवट ले रहा मौसम, कई इलाकों में बारिश का अलर्ट, पढ़िए अपने इलाके का अपडेट

Delhi Weather: दिल्ली में बहुत जल्द मौसम पूरी तरह से बदलने वाला है. अभी कड़ाके की सर्दी भी अलविदा कहने लगी है. हालांकि अभी सर्दी पूरी तरह से नहीं गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार की सुबह भी हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा. दिन में आसमान साफ ​​रहेगा. हवा की गति चार से 12 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. दिल्ली के मौसम में तीन दिन बाद थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.  

ये भी पढ़ें... भारतीय छात्रों पर हमलों की व्हाइट हाउस ने की निंदा

America News: हाल के दिनों में अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हमले और हत्या के मामले बढ़े हैं. भारतीयों पर हमले को लेकर व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया सामने आई है. गुरुवार को हुई एक प्रेस वार्ता में व्हाइट हाउस ने कहा कि नस्ल या लिंग जैसे कारकों के आधार पर हिंसा नहीं की जा सकती है, और ऐसे व्यवहारों को देश के अंदर अस्वीकार्य नहीं किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें... मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, चुराचांदपुर में SP ऑफिस पर भीड़ ने किया हमला

Manipur Violence: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच की लड़ाई अभी तक खत्म नहीं हुई है. राज्य में मई 2023 में दोनों समुदाय के बीच जातीय संघर्ष की शुरुआत हुई थी. अब एक बार फिर मणिपुर में हिंसा भड़की और भीड़ ने गुरुवार 15 फरवरी को पुलिस अधीक्षक ऑफिसर पर धावा बोला गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चुराचांदपुर में बीती रात करीब 400 लोगों ने एसपी और डीसी ऑफिसर पर हमला किया. इस दौरान भीड़ ने सरकारी परिसर में घुसकर आगजनी और तोड़फोड़ भी की.

ये भी पढ़ें... दिल्ली के अलीपुर में एक पेंट फैक्ट्री लगा भीषण आग, हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत

Delhi Fire: राजधानी दिल्ली बड़ा हादसा हुआ. अलीपुर की पेंट फैक्ट्री में आग लग गई थी. जिसमें झुलसने से सात लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने गुरुवार को कहा कि अलीपुर के मुख्य दयाल बाजार में आग लगने से कम से कम 07 लोगों की मौत हो गई. अग्निशमन अधिकारियों ने कहा, "कम से कम 22 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझा दी गई."

calender
16 February 2024, 07:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो