Aaj Ki Taza Khabar: पीएम मोदी का केरल दौरा, दिल्ली में सर्दी का सितम, फ्लाइट्स कैंसिल, पढ़िए आज की बड़ी खबरें
Aaj Ki Taza Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई परियोजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और उसके बाद शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. दो सप्ताह में पीएम मोदी की ये दूसरी केरल यात्रा होगी.
Aaj Ki Taza Khabar: देश की राजधानी में लगातार चौथे दिन न्यूनतम तापमान चार डिग्री से नीचे बना हुआ है. कोहरे की वजह से कई सारी फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही पीएम मोदी आज से केरल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. पीएम कई परियोजनाओं का का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जनभावना टाइम्स पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें.
1-दिल्ली में सबसे ठंडा रहा सोमवार, मौसम विभाग ने जारी किया कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
Delhi Weather: सोमवार की सुबह इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई. राजधानी में लगातार चौथे दिन न्यूनतम तापमान चार डिग्री से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए ठंड और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति भी बन सकती है. दिल्ली में सुबह और रात के वक्त जबरदस्त ठंड पड़ रही है. आसमान साफ होने से रात का तापमान तेजी से गिर रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
2- पीएम मोदी का केरल दौरा, रोड शो समेत कई प्रोग्राम में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई परियोजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और उसके बाद शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. दो सप्ताह में पीएम मोदी की दूसरी केरल यात्रा है. इस महीने की शुरुआत में, प्रधानमंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में 1,150 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था और फिर त्रिशूर जिले में भाजपा द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में भाग लिया था. यहां पढ़ें पूरी खबर...
3-इराक में अमेरिकी दूतावास के बाहर बम धमाका, चार की मौत... सेना को नहीं पहुंचा नुकसान
इराक के एरबिल में मंगलवार को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर बम धमाके की खबर सामने आई है, समाचार एजेंसी एएनआई ने एबीसी न्यूज के अनुसार अमेरिकी दूतावास के बाहर जो धमाका हुआ उसकी जिम्मेदारी ईरानी रिवोल्यूशनरी ने ली है.
4-रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि आज से होगी शुरू, सीएम केजरीवाल करेंगे सुंदरकांड का पाठ
भगवान श्रीराम के भक्तों के लिए 22 जनवरी, 2024 का दिन बहुत ही खास होने वाला है. इस दिन अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. हर कोई इस ऐतिहासिक दिन का इंतजार कर रहा है. अयोध्या धाम में अपने भव्य मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि मंगलवार 16 जनवरी से शुरू हो रही है. वहीं जिस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है उसे 18 जनवरी को गर्भगृह में अपने आसन पर स्थापित किया जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...
5-कोहरे के कहर कई विमान निरस्त, लेट ट्रेनों से यात्री हुए परेशान
घने कोहरे और ठंड के कारण लोगों का आम जीवन बहुत प्रभावित हो रहा है. उत्तर भारत में स्कूल भी बंद हैं, वहीं इसका गहरा असर ट्रेनों और विमानों पर देखने के मिल रहा है. दरअसल लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बीते दिन यानी रविवार को 17 विमान निरस्त कर दिया गया है. साथ कई ट्रेनों का आवागमन भी अधिक प्रभावित हुआ है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
अन्य जरूरी खबरें
6-उत्तराखंड में आज बदलेगा मौसम, उत्तरकाशी समेत इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी
7-राजौरी में फिर दिखे संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान किया तेज, गुप्त सूचना के बाद अलर्ट पर सैनिक
8-बर्लिन की सड़कों पर ट्रैक्टर लेकर उतरे किसान, कर छूट खत्म करने का कर रहे विरोध